ETV Bharat / state

दुर्ग कलेक्टर ने दी निकाय और पंचायत चुनाव की जानकारी, सुरक्षा के कड़े रहेंगे इंतजाम - URBAN BODY ELECTION

दुर्ग कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जानकारी साझा की.

urban body panchayat election complete
चुनाव को लेकर कलेक्टर ने दी जानकारी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2025, 7:32 PM IST

दुर्ग : दुर्ग जिले में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है. जिले में दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डो के अलावा, अहिवारा, कुम्हारी और अमलेश्वर नगर पालिका और धमधा,पाटन उतई नगर पंचायत में भी चुनाव होंगे. इसके अलावा भिलाई, रिसाली और भिलाई चरोदा नगर निगम के वार्डो में भी उपचुनाव संपन्न किए जाएंगे.

कलेक्टर ने तैयारियों की दी जानकारी : दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है. दुर्ग नगर निगम की जनता महापौर और पार्षद का चुनाव EVM के जरिए एक साथ करेगी. बैलेट यूनिट के 4577 और कंट्रोल यूनिट के 2231 हमारे पास उपलब्ध हैं. छग राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश से ईवीएम मंगाए गए हैं.

निकाय और पंचायत चुनाव की जानकारी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

नगर निगम दुर्ग के लिए भारती कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. RO और ARO की टीम नगर निगम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराएगी. नगर निगम दुर्ग के लिए नामांकन की प्रकिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक की जाएगी. नामांकन की जांच 29 तारीख को और नाम वापसी 31 को होगी. इसके बाद मतदान 11 फरवरी को होगा. 15 फरवरी को मतगणना होगी- ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला निर्वाचन अधिकारी

कलेक्टर के मुताबिक त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 27 जनवरी से 3 फरवरी तक की जाएगी. इसके बाद मतदान दुर्ग ब्लॉक के पंचायत में 17 फरवरी,पाटन ब्लॉक में 20 फरवरी और धमधा ब्लाक में 23 फरवरी को होगा.

नगरीय निकाय की स्थिति : नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में 2200525 पुरुष निर्वाचक, 22,73,232 महिला निर्वाचक, 512 अन्य निर्वाचक, कुल 44,74,269 निर्वाचक एवं उप निर्वाचन में कुल 16,181 निर्वाचक निर्वाचन में हिस्सा लेंगे. मतदान के लिए आम निर्वाचन के लिए कुल मतदान केन्द्र 5,970 और उप निर्वाचन के लिए कुल 22 मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए हैं. जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं.

छत्तीसगढ़ में नगर निगम: अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, बीरगांव, भिलाई, चरोदा, राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर, रिसाली नगर निगम है.

छत्तीसगढ़ में नगर पालिका: अकलतरा, अमलेश्वर, अहिवारा, आरंग, कटघोरा, कुम्‍हारी, कवर्धा, कांकेर, किरंदुल, कोंडागांव, खरसिया, खैरागढ़, गरियाबंद, गोबरा नवापारा, चांपा, जशपुर, जांजगीर नैला, जामुल, डोंगरगढ़, तखतपुर, तिलदानेवरा, दंतेवाड़ा, दल्लीराजहरा, दीपका, नारायणपुर, पंडरिया, बैकुंठपुर, बचेली, बेमेतरा, बलरामपुर, बलौदाबाजार, बांकीमोगरा, बागबाहरा, बालोद, बीजापुर, भाटापारा, मुंगेली, मंदिर हसौद, मनेंद्रगढ़, महासमुंद, रतनपुर, लोरमी, शिवपुरचरचा, सक्ती, सुकमा, सूरजपुर, सरायपाली, सारंगढ़ है. वहीं छत्तीसगढ़ में 122 नगर पंचायत है.

करोड़पति बनने का लालच पड़ा महंगा, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी, बीएसपी कर्मी को लगा 21 लाख का चूना

पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 4 फरवरी तक जेल, शराब घोटाले में है आरोपी, ईडी जवाबों से संतुष्ट नहीं

पुलिस ने कार से एक करोड़ रुपए कैश किया जब्त, वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई

दुर्ग : दुर्ग जिले में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है. जिले में दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डो के अलावा, अहिवारा, कुम्हारी और अमलेश्वर नगर पालिका और धमधा,पाटन उतई नगर पंचायत में भी चुनाव होंगे. इसके अलावा भिलाई, रिसाली और भिलाई चरोदा नगर निगम के वार्डो में भी उपचुनाव संपन्न किए जाएंगे.

कलेक्टर ने तैयारियों की दी जानकारी : दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है. दुर्ग नगर निगम की जनता महापौर और पार्षद का चुनाव EVM के जरिए एक साथ करेगी. बैलेट यूनिट के 4577 और कंट्रोल यूनिट के 2231 हमारे पास उपलब्ध हैं. छग राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश से ईवीएम मंगाए गए हैं.

निकाय और पंचायत चुनाव की जानकारी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

नगर निगम दुर्ग के लिए भारती कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. RO और ARO की टीम नगर निगम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराएगी. नगर निगम दुर्ग के लिए नामांकन की प्रकिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक की जाएगी. नामांकन की जांच 29 तारीख को और नाम वापसी 31 को होगी. इसके बाद मतदान 11 फरवरी को होगा. 15 फरवरी को मतगणना होगी- ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला निर्वाचन अधिकारी

कलेक्टर के मुताबिक त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 27 जनवरी से 3 फरवरी तक की जाएगी. इसके बाद मतदान दुर्ग ब्लॉक के पंचायत में 17 फरवरी,पाटन ब्लॉक में 20 फरवरी और धमधा ब्लाक में 23 फरवरी को होगा.

नगरीय निकाय की स्थिति : नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में 2200525 पुरुष निर्वाचक, 22,73,232 महिला निर्वाचक, 512 अन्य निर्वाचक, कुल 44,74,269 निर्वाचक एवं उप निर्वाचन में कुल 16,181 निर्वाचक निर्वाचन में हिस्सा लेंगे. मतदान के लिए आम निर्वाचन के लिए कुल मतदान केन्द्र 5,970 और उप निर्वाचन के लिए कुल 22 मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए हैं. जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं.

छत्तीसगढ़ में नगर निगम: अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, बीरगांव, भिलाई, चरोदा, राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर, रिसाली नगर निगम है.

छत्तीसगढ़ में नगर पालिका: अकलतरा, अमलेश्वर, अहिवारा, आरंग, कटघोरा, कुम्‍हारी, कवर्धा, कांकेर, किरंदुल, कोंडागांव, खरसिया, खैरागढ़, गरियाबंद, गोबरा नवापारा, चांपा, जशपुर, जांजगीर नैला, जामुल, डोंगरगढ़, तखतपुर, तिलदानेवरा, दंतेवाड़ा, दल्लीराजहरा, दीपका, नारायणपुर, पंडरिया, बैकुंठपुर, बचेली, बेमेतरा, बलरामपुर, बलौदाबाजार, बांकीमोगरा, बागबाहरा, बालोद, बीजापुर, भाटापारा, मुंगेली, मंदिर हसौद, मनेंद्रगढ़, महासमुंद, रतनपुर, लोरमी, शिवपुरचरचा, सक्ती, सुकमा, सूरजपुर, सरायपाली, सारंगढ़ है. वहीं छत्तीसगढ़ में 122 नगर पंचायत है.

करोड़पति बनने का लालच पड़ा महंगा, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी, बीएसपी कर्मी को लगा 21 लाख का चूना

पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 4 फरवरी तक जेल, शराब घोटाले में है आरोपी, ईडी जवाबों से संतुष्ट नहीं

पुलिस ने कार से एक करोड़ रुपए कैश किया जब्त, वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.