धमतरी: धमतरी में महाशिवरात्रि के दिन एक शिवालय के प्रांगण में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस अटैक में 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना धमतरी के भखारा शिव मंदिर की है. यहां सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. भक्त दूर दूर से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए पहुंच थे. शिवालय में भक्तों की भारी भीड़ थी. इस दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.
शिव मंदिर में मची अफरा तफरी: इस घटना के बाद शिव मंदिर में अफरा तफरी मच गई. घटना के बारे में स्थानीय निवासी बैगा हरीश ने ईटीवी भारत को बताया कि भखारा मंदिर में महाशिवरात्रि पर भक्तों का सैलाब आया था. यह मंदिर डुमराही तालाब के पास स्थापित है. कुछ देर में यहां हजारों मधुमक्खियां पहुंच गई और शिवजी की आराधना में लीन लोगों पर हमला कर दिया.
अचानक घटी इस घटना में भक्त इधर उधर भागने लगे. तब तक मधुमक्खियों ने 10 श्रद्धालुओं को घायल कर दिया. इस हमले में एक शख्स बुरी तरह घायल हुआ है. वह पेशे से डॉक्टर हैं. उनका नाम अभिजीत जैन है. कुछ महिलाएं और छात्र भी घायल हुए हैं- बैगा हरीश, स्थानीय निवासी
घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी: इस घटना में घायल लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर अभिजीत जैन के पिता ललित जैन ने बताया है कि उनके बेटे को मधुमक्खियों ने 15 डंक मारे हैं. अभी वह आईसीयू में भर्ती है. बाकी 9 श्रद्धालुओं को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अभी भी ये श्रद्धालु घायल हैं.