वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में 200 से अधिक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए. उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद कई एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए. यह उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत है.
अपने वादे के अनुसार उन्होंने इमिग्रेशन, जलवायु से लेकर क्षमादान तक हर चीज पर कई कार्यकारी आदेश या एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए. इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में लौटने के कुछ ही घंटों में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की 78 नीतियों को रद्द कर दिया.
क्या होता है एग्जीक्यूटिव ऑर्डर?
एग्जीक्यूटिव ऑर्ड संघीय सरकार चलाने में राष्ट्रपति के एजेंडे को रेखांकित करने वाले औपचारिक लिखित कथन होते हैं. इनमें संघीय एजेंसियों के लिए निर्देश या स्पेसिफिक रिपोर्ट के लिए अनुरोध शामिल हो सकते हैं. इसके लिए कांग्रेस की मंजूरी की जरूरत नहीं होती है.
इसके नया राष्ट्रपति अक्सर अपने पूर्ववर्तियों के आदेशों को रद्द करने के आदेश जारी कर सकता है. अमेरिकन बार एसोसिएशन (ABA) के अनुसार अमेरिकी संविधान का अनुच्छेद II राष्ट्रपति को एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करने की शक्ति देता है.
एबीए ने कहा, "केवल मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति ही एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करके मौजूदा एग्जीक्यूटिव ऑर्डर को पलट सकता है." एसोसिएशन के अनुसार इन आदेशों को कांग्रेस की मंजूरी की आवश्यकता नहीं है और सांसदों द्वारा सीधे पलटा नहीं जा सकता है. हालांकि, कांग्रेस फंडिंग में कटौती करके या अन्य बाधाएं लगाकर किसी आदेश को लागू होने से रोक सकती है.
कब तक लागू होता है एग्जीक्यूटिव ऑर्डर?
राष्ट्रपति का एग्जीक्यूटिव ऑर्डर एक बार जारी होने के बाद तब तक लागू रहता है, जब तक कि उन्हें रद्द नहीं कर दिया जाए. नया राष्ट्रपति किसी भी समय पूर्व राष्ट्रपति के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर को रद्द कर सकता है या इसमें कोई संशोधन भी कर सकता है.
क्या एग्जीक्यूटिव ऑर्डर को पलटा जा सकता है?
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कानूनी परामर्श देने वाले एजेंसिया हर एग्जीक्यूटिव ऑर्डर वैधता और इसके प्रारूप की समीक्षा करती हैं. सैद्धांतिक रूप सेएग्जीक्यूटिव ऑर्डर न्यायिक समीक्षा के अधीन होते हैं और अगर आदेशों को कानून या संविधान द्वारा समर्थन नहीं मिलता है तो उन्हें पलटा जा सकता है.
कौन पलट सकता है एग्जीक्यूटिव ऑर्डर?
कांग्रेस के पास एग्जीक्यूटिव ऑर्डर को अमान्य करने वाला कानून पारित करके उसे पलटने की शक्ति होतीहै. हालांकि राष्ट्रपति के पास इस कानून पर वीटो होता है. अमेरिकी कांग्रेस कार्यकारी आदेश को रद्द करने के लिए एक कानून भी पास कर सकती है.
अमेरिका के किस राष्ट्रपति ने जारी किए सबलसे एग्जीक्यूटिव ऑर्डर?
सबसे ज्यादा एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पूर्व राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट ने किए थे. उन्होंने ऐसे 3,721 आदेश पारित किए. वहीं, अगर बात करें डोनाल्ड ट्रंप की तो उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में 220 कार्यकारी आदेश जारी किए थे. बराक ओबामा ने 276, जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने 291 और बिल क्लिंटन ने 364 आदेश जारी किए थे.