बाइक में जाकर बैठ गया ब्लैक कोबरा, फिर ऐसे बाहर निकाला, देखें VIDEO - Rescue of Black cobra - RESCUE OF BLACK COBRA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 7, 2024, 3:22 PM IST
कोटा : रंगपुर रोड स्थित सरस्वती कॉलोनी में बाइक में कोबरा घुसने का मामला सामने आया है. देवीलाल प्रजापति चाय पीने के लिए जय सिंह सरस्वती कॉलोनी में आए थे. चाय पीते समय उन्हें बाइक में कोबरा नजर आया. कोबरा को देखने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कोबरा को भगाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफल नहीं हुए. बाद में लोगों ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को घटना की सूचना दी. इसपर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और बाइक की सीट को हटाकर सांप का रेस्क्यू किया. इसके बाद कोबरा को जंगल में रिलीज किया गया है.