रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन सुल्ताना का मूवमेंट, देखने के लिए पर्यटकों के वाहनों की लगी कतारें - SIGHTING OF THE TIGRESS
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 9, 2024, 3:59 PM IST
सवाई माधोपुर: रणथंबोर नेशनल पार्क में जंगल भ्रमण के दौरान टाइगर की एक झलक देखने के लिए मशक्कत करने वाले पर्यटकों की खुशी का बुधवार को उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब गणेश धाम से एंट्री करने के दौरान रणथंबोर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग के समीप ही एंट्री गेट पर टाइगर का दीदार पर्यटकों को हो गया. बाघिन सुल्ताना की चहलकदमी मुख्य सड़क के नजदीक ही पर्यटकों को देखने को मिली. इस दौरान मुख्य सड़क के नजदीक पर्यटक वाहनों की कतारें लग गईं और टाइगर साइटिंग का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया. साथ ही बाघिन सुल्ताना की चहलकदमी की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद किया. इस दौरान टाइगर का मूवमेंट करीब 15-20 मिनट तक बना रहा, जिसके बाद टाइगर ने फिर से जोन नम्बर पांच का रूख किया.