जयपुर : राजधानी जयपुर की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट की कार का फिरौती के लिए इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने आरोपी दिलीप उर्फ बॉक्सर और सचिन सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूट की गई स्विफ्ट कार को बरामद कर लिया गया है.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक 1 दिसंबर को पीड़ित अशोक कुमार वर्मा ने सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अपनी स्विफ्ट कर सिंधी कैंप बस स्टैंड पर लेकर गया था. सिंधी कैंप पर तीन व्यक्ति आए, जिन्होंने रानोली चलने के लिए बोला और किराया पूछा. परिवादी ने 2500 रुपए किराया बता दिया. इसके बाद तीनों व्यक्ति कार में बैठकर रानोली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान बीच रास्ते में गाड़ी रुकवा कर बोले कि हम तीनों स्वयं चले जाएंगे. इसके बाद कार में बैठे तीनों लोगों ने चालक को पकड़कर पीछे सीट पर पटक दिया और गर्दन को दबाकर मारपीट की. इसके बाद रास्ते में पटककर कार लेकर फरार हो गए. बदमाश 6000 नकद और मोबाइल फोन और कर लूटकर फरार हो गए थे. पीड़ित को जब होश आया तो वह रास्ते में पड़ा हुआ था. गांव के लोगों ने उठकर हाल पूछा और नजदीकी पुलिस स्टेशन ले गए.
पढ़ें. बाड़मेर में व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 25 लाख रुपए की लूट
पुलिस की स्पेशल टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और परिवादी की ओर से बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया. पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए आरोपियों को चिन्हित करके दो आरोपियों दिलीप उर्फ बॉक्सर और सचिन सिंह को गिरफ्तार किया है. लूटी गई कार को बरामद कर लिया गया है. अन्य आरोपी रविंद्र सिंह उर्फ बिट्टू की तलाश जारी है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी रविंद्र सिंह उर्फ बिट्टू जुलाई 2024 में ही जेल से बाहर आया था. अक्टूबर महीने में फतेहपुर में बड़े व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. इसके बाद आरोपी रविंद्र सिंह ने आरोपी सचिन सिंह से मुलाकात करके कार लूट की योजना बनाई. आरोपी रविंद्र ने जेल से मिले साथी दीपक सिंह चौहान से सीकर में जाकर मुलाकात की और कार लूट की योजना बनाई थी.