जोधपुर. सूर्यनगरी जोधपुर में पहली बार एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट (ईपीसीएच) द्वारा चार दिवसीय डॉमेस्टिक फेयर आर्टिफैक्ट्स का आयोजन किया गया. यह एक्सपो खास तौर पर घरेलू बाजार के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें न केवल देशभर के बायर, बल्कि स्थानीय लोग भी अपने पसंदीदा हैंडीक्राफ्ट उत्पाद खरीद सकेंगे. इससे जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट उत्पाद जो आमतौर पर सिर्फ एक्सपोर्ट होते थे, अब सीधे आम लोगों तक पहुंच पाएंगे.
गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस एक्सपो का शुभारंभ किया. इस अवसर पर ईपीसीएच के डायरेक्टर जनरल डॉ. राकेश कुमार भी मौजूद थे. यह एक्सपो 23 से 26 जनवरी तक जोधपुर के बोरानाडा स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के एक्सपोर्टर्स ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह एक्सपो हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा और इससे इस उद्योग को और बढ़ावा मिलेगा. एक्सपो के उद्घाटन मौके पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह एक्सपो हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज के लिए काफी फायदेमंद होगा.
इस एक्सपो में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फर्नीचर, घरेलू सजावट, आउटडोर और इंडोर उत्पाद, यूटिलिटी हैंडीक्राफ्ट, टेंट, गजेबो, लैंप लाइटिंग, फर्श कवरिंग, कालीन, और होम लाइफ स्टाइल से जुड़े डिजाइन उत्पाद जैसे विभिन्न हैंडीक्राफ्ट आइटम्स प्रदर्शित किए गए हैं. पहले केवल विदेशी बायर के लिए आयोजित होने वाले इस तरह के एक्सपो को अब घरेलू बायर के लिए भी खोला गया है, ताकि मंदी के बावजूद इस उद्योग को बनाए रखा जा सके और घरेलू बाजार में भी इसका विस्तार हो सके.