उदयपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो, देखें Live - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 19, 2024, 8:29 PM IST
|Updated : Apr 19, 2024, 8:56 PM IST
उदयपुर. केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह आज उदयपुर संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी मन्नालाल रावत के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं. इस रोड शो की शुरुआत देहली गेट सर्कल से हुई, जो बापू बाजार, सूरज पोल होते हुए अस्थल मंदिर जाएगा. वहीं, अस्थल मंदिर पहुंचने के बाद भाजपा कार्यकर्ता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे. वहीं, इस रोड शो में भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद हैं. गौर हो कि मेवाड़ की इस सीट को भाजपा खुद के लिए मजबूत मानती है. कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद से यहां धर्म और भी बड़ा मुद्दा बन गया है. यहां चुनावी चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके विकास कार्य हैं. हालांकि, इस सीट से कांग्रेस के ताराचंद मीणा मैदान में हैं. वहीं, गठबंधन के बावजूद बीएपी ने प्रकाशचंद्र बुझ को मैदान में उतारा है.
Last Updated : Apr 19, 2024, 8:56 PM IST