पार्वती नदी की रपट पर 6 फीट पानी की चादर, जिला मुख्यालय से करीब 40 गांव का कटेगा संपर्क - water release from parvati dam

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 5:28 PM IST

thumbnail
बांध से पानी रिलीज किए जाने के बाद पार्वती नदी उफान पर (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: पार्वती बांध से रविवार सुबह पानी रिलीज किए जाने के बाद सैपऊ-बाड़ी मार्ग की पार्वती नदी की रपट पर 6 फीट पानी की चादर चल रही है. पानी का गेज भी डूब चुका है. आवागमन के लिए नवीन पुल को चालू कर दिया गया है. देर शाम तक पानी मालोनी खुर्द एवं सखवारा घाट की रपट पर पहुंच जाएगा, जिससे करीब 40 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट सकता है. पार्वती नदी उफान पर होने की वजह से करीब 50 गांव पर बाढ़ संकट का खतरा बढ़ गया है. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की अधिक आवक होने की वजह से रविवार सुबह बांध के 10 गेट 3 फीट खोलकर 17000 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में रिलीज किया गया है. पार्वती नदी में पानी छोड़े जाने से बसेड़ी, सैपऊ एवं धौलपुर उपखंड के करीब 50 गांव प्रभावित हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.