मंडला में बाढ़ से नदी के बीच फंसी महिला, पूरी रात मदद के लिए करती रही इंतजार, रेस्क्यू का देखें वीडियो - Mandla Woman trapped in river
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 1, 2024, 10:55 PM IST
मंडला: मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में इस समय भारी बारिश हो रही है. मंडला में भी बुधवार की रात भारी बारिश हुई. बारिश के चलते रात में एक महिला नदी में फंस गई. महिला नदी के उस पार चल रहे भंडारे में भोजन करने जा रही थी, लेकिन रास्ते में अचानक बारिश शुरू हो गई. वह नदी के बीचोबीच स्थित चट्टान पर बैठ गई और रात भर वहीं बैठी रही. पानी का जलस्तर लगातार बढ़ने से वह बीच नदी में फंस गई. सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंची. एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत से महिला का रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है.