महाशिवरात्रि पर दिल्ली के मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से की पूजा-अर्चना - Mahashivratri celebrated in Delhi
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 8, 2024, 2:13 PM IST
|Updated : Mar 8, 2024, 2:25 PM IST
नई दिल्ली: देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दक्षिण पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद गांव के प्राचीन शिव मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा. शुक्रवार सुबह 4:00 बजे से ही मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना शुरू हो गई. मंदिर बम-बम भोले, ऊं नम: शिवाय और हर-हर महादेव के जयघोष के नारे से गूंज उठा. भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर गंगाजल, शहर दुग्ध, शर्करा, बेलपत्र आदि अर्पित किया. महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया भी गया. मान्यता है कि इस दि जो शिव भक्त रूद्राभिषेक कर भगवान शिव की अराधना करता है, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और घर में सुख समृद्धि का वास होता है.