तुगलकाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी रोहताश बिधूड़ी से ईटीवी भारत की खास बातचीत - ROHTASH BIDHURI INTERVIEW
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 20, 2025, 6:45 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी. इससे पहले सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में जुट गए हैं. पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा भी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है. आरोप प्रत्यारोप का दौर भी लगातार चल रहा है. इस बार भाजपा ने तुगलकाबाद विधानसभा सीट पर एक नए चेहरे को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से प्रत्याशी बनाए गए रोहताश सिंह बिधूड़ी मौजूदा समय में दिल्ली नगर निगम में मनोनीत निगम पार्षद हैं. वह पहले भाजपा दक्षिणी जिले के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ईटीवी भारत ने प्रत्याशी बनने के बाद रोहताश सिंह बिधूड़ी से बातचीत की.