नवरात्र में गरबे की धूम, गली-मोहल्लों में गूंज रही है डांडियां की खनक - Garba is celebrated in Navratri - GARBA IS CELEBRATED IN NAVRATRI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 6, 2024, 11:35 AM IST
बाड़मेर. शारदीय नवरात्र में माँ दुर्गा की आराधना के साथ गली मोहल्लों के पंडालो में गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. रंग बिरंगे परिधान में बच्चों से लेकर महिलाए ओर युवा डांडिया के साथ थिरकते नजर आए. शहर के पुराना जाटावास में जय मां अंबे गरबा समिति , नगर पालिका ग्राउंड , कल्याणपुरा सिद्धिविनायक मित्र मंडली , करमु जी की गली में द रॉयल्स ग्रुप सहित विभिन्न गली मोहल्ले में जगह- जगह पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.नवरात्र को लेकर गरबा पंडालो में भीड़ जुटने के साथ ही रौनक जमने लगी है. बता दें कि 3 अक्टूबर से शुरू हुआ नवरात्रि का पर्व आगामी 12 अक्टूबर तक चलेगा.