गणगौर महोत्सव की धूम, सज-धज कर निकली इसर-गणगौर की शाही सवारी - Gangaur Festival 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण). जयपुर ग्रामीण के विभिन्न इलाकों में गणगौर का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर क्षेत्र के महिलाओं ने ईसर-गणगौर की पूजा अर्चना की और अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की. महिलाओं ने उपवास भी रखा और परम्पराओं का निर्वहन करते हुए गणगौर को पानी पिलाने की रस्म निभाई. शाहपुरा कस्बे के रावला चौक में रानी रत्नाकुमारी फाउंडेशन के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. गणगौर महोत्सव में विदेशी पर्यटकों ने शिरकत की और गणगौर महोत्सव के दौरान आयोजित राजस्थानी नृत्य, झांकियों समेत आदि का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम के दौरान विदेशी पर्यटक मंत्रमुग्ध हो उठे. इस दौरान रानी रत्ना कुमारी फाउंडेशन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इसके बाद शाही सवारी निकाली गई. बैंड बाजे व शाही लवाजमे के साथ निकाली गई सवारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी. इस दौरान जगह जगह पुष्पवर्षा कर शाही सवारी का स्वागत किया गया. पंजाबी बैंड के कलाकारों की प्रस्तुति पर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे.