जोधपुर में बच्चों से भरा ऑटो गड्ढे में पलटा, देखें वीडियो - AUTO OVERTURNED IN jodhpur - AUTO OVERTURNED IN JODHPUR
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 6, 2024, 3:42 PM IST
जोधपुर. शहर के कई इलाकों से हर दिन वाहनों के सड़क में धंसने और गड्ढों में गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला सारण नगर के पास रमजान हत्थे का है, जहां सड़क पर जलभराव के चलते शुक्रवार को बच्चों से भरी एक टैक्सी गड्ढे में पलट गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. गनीमत रही कि बच्चों को चोट नहीं आई. वहां मोजूद लोगों ने तुरंत बच्चों को टैक्सी से निकाला. सड़क पर जलभराव होने से टैक्सी चालक अंदाजा नहीं लगा पाया कि आगे कोई बड़ा गड्ढा हो सकता है. जिसके चलते ऑटो पलट गया. गौरतलब है कि जोधपुर की बनाड़ रोड इलाका पर लंबे समय से बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है. इन हालातों को लेकर हाल ही में हाईकोर्ट ने अधिकारियों को अवमानना नोटिस भी जारी किया था.