रुमादेवी और रविन्द्र सिंह पहुंचे ढाट महेश्वरी के गणेश उत्सव कार्यक्रम में , बप्पा के दर्शन कर की मंगल कामना - GANESH UTSAV 2024 - GANESH UTSAV 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 10, 2024, 10:09 AM IST
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर 10 दिवसीय गणेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ ये उत्सव अनंत चतुर्दशी तक जारी रहेगा. शहर के विभिन्न गली मोहल्लों के पंडालो में गणेश प्रतिमाओ की स्थापना की गई. शहर के सारदा ग्रांउण्ड में ढाट महेश्वरी समाज की ओर से आयोजित किए जा रहे गणेश उत्सव के कार्यक्रम में सोमवार रात को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित ओर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रुमादेवी ओर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने पहुँच कर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. बता दें कि इन दिनों गणेश उत्सव की बाड़मेर शहर के जाटावास , कल्याणपूरा , शारदा ग्राउंड , अग्रवाल गली सहित विभिन्न गली मोहल्लों में धूम है. सुबह से लेकर देर रात तक पंडालो में आरती से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.