कोबरा को सड़क से हटाया, कार में जा घुसा, 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला - Cobra in car in kota - COBRA IN CAR IN KOTA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 23, 2024, 2:17 PM IST
कोटा: शहर के हर इलाके में सरीसृप लगातार नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आरएसी मैदान के नजदीक शिवपुरा में नजर आया. यहां सड़क पर घूम रहे एक सांप को स्थानीय लड़कों ने ही वाहनों से बचने के लिए साइड में छोड़ दिया, लेकिन यह सांप कुछ देर में वहां पर खड़ी हुई एक कार में घुस गया. कार में टायर के नजदीक से अंदर गया और पेट्रोल टैंक के पास में जाकर बैठ गया. इस घटनाक्रम को देखकर स्थानीय लोगों ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचना दी. उन्होंने इसे दो घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा. स्नैक कैचर गोविंद मौके ने यह सांप कोबरा था. यह करीब 6 फीट लंबा था. सांप पेट्रोल टैंक के नजदीक था. ऐसे में उन्हें जमीन पर लेट कर गाड़ी के नीचे से उसे निकालना पड़ा. इसमें काफी जद्दोजहद हुई. इसे वन विभाग को सूचना देकर जंगल में रिलीज किया है. कार से कोबरा के बाहर निकालने के बाद मालिक संजय नागर ने राहत की सांस ली. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया.