बुरहानपुर के बाजारों में अब नहीं लगेगा जाम, 1 फरवरी से पार्किंग की नई व्यवस्था बनाई - burhanpur city encroachment
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 31, 2024, 6:41 PM IST
बुरहानपुर। शहर में 1 फरवरी से यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. सूबेदार हंसकुमार झिंझोरे ने बाजारों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बुधवार को जायजा लिया. दरअसल, बाज़ारों में संकरी गलियों में अतिक्रमण है. इसे हटाने के लिए नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की जा रही है. अब पार्किंग का नया प्लान बनाया गया है. इसके तहत सड़क किनारे पर वाहनों की पार्किंग की जाएगी. 15 दिन सड़क के दाईं ओर और अगले 15 दिन सड़क के दाईं ओर वाहनों की पार्किंग की जाएगी. इससे रोड संकरा नहीं होगा और ट्रैफिक जाम नहीं लगेंगा. नए प्लान से वाहनों चालकों और राहगीरों को सुविधा होगी. इससे दुकानदारों को भी परेशानी नहीं होगी. पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए पहले बाजार के कुछ क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है. इसमें गांधी चौक से तिलक हॉल, पांडूमल चौराहा से बाई साहब की हवेली और बाई साहब की हवेली से फव्वारा चौक तक यह व्यवस्था की जाएगी. यहां क्रियान्वयन के बाद अन्य क्षेत्रों को चिह्नित कर व्यवस्था लागू की जाएगी.