WATCH: जल, जंगल, जमीन बचाने की संदेश दे रहीं बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन, आप भी सुनिए ये गीत - पलामू की बॉलीवुड सिंगर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 12, 2024, 4:35 PM IST
Bollywood singer Megha Shriram Dalton in Palamu. पलामू की बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन अपने गीतों से जंगल बचाने का संदेश दे रही हैं. उनका एक गीत ए गंगा... काफी चर्चित में है. पलामू की रहने वाली मेघा श्रीराम डाल्टन बॉलीवुड के कई फिल्मों में उन्होंने गाना गया है. मेघा श्रीराम डाल्टन इन दिनों मेदिनीनगर में हैं. यहां उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. ईटीवी भारत के साथ मेघा श्रीराम डाल्टन ने कई बिंदुओं पर अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा कि वे जल, जंगल, जमीन को लेकर हमेशा गाती रही हैं. मेघा श्रीराम डाल्टन शुरुआत से ही जल जंगल जमीन के संरक्षण को लेकर कई गीत गाए है. झारखंड सरकार के कई कार्यक्रमों में जोहार झारखंड गीत बजते हैं, इस गीत को मेघा श्रीराम डाल्टन ने ही गाया है. वहीं झारखंड पुलिस के टाइटल ट्रैक को भी मेघा श्रीराम डाल्टन ने ही गाया है. इससे पहले अजय देवगन स्टारर बॉलीवुड फिल्म शिवाय के टाइटल ट्रैक से वो काफी चर्चित हुईं.