भोपाल में महिलाओं ने निकाली भगवा रैली, बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने शुरू किया अघोषित प्रचार - lok sabha election 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-03-2024/640-480-20915438-thumbnail-16x9-bpl1.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 5, 2024, 10:46 PM IST
भोपाल। राजधानी भोपाल में लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है. बीजेपी से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को इस बार केंद्रीय नेतृत्व में अपनी पसंद बताया है. हालांकि 2023 के विधानसभा चुनाव में उत्तर विधानसभा से हार चुके आलोक शर्मा को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है. टिकट मिलने के बाद उन्होंने आघोषित तरीके से अपना चुनाव शुरू कर दिया है. मंगलवार को आलोक शर्मा ने पुराने शहर में भगवाधारी महिलाओं के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया. उन्होंने राजधानी भोपाल में लगभग 101 से ज्यादा महिलाओं के साथ एक वाहन रैली का आयोजन किया. प्रधानमंत्री नारी शक्ति वंदना योजना को समर्पित बाइक भगवा ब्रिगेड रैली उत्तर विधानसभा के ऐतिहासिक भोपाल गेट से शुरू हुई. जिसमें दो पहिया वाहन पर 101 महिलाएं भगवा वस्त्र धारण कर सवार हुईं. उससे पहले भोपाल प्रत्याशी आलोक शर्मा ने विधिवत हरी झंडी दिखाकर महिलाओं की भगवा ब्रिगेड बाइक रैली को रवाना किया.