पीएम मोदी आयुष मंत्रालय में बहुत दिलचस्पी रखते हैं, बजट पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव - Budget 2024 - BUDGET 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 23, 2024, 10:25 PM IST
केंद्रीय बजट 2024 में आयुष मंत्रालय के लिए आवंटन को 3,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3,712.49 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए 90,958.63 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 12.96 प्रतिशत ज्यादा है. बजट पर ईवीटी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बात करते हुए केंद्रीय आयुष मंत्री और स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष मंत्रालय में बहुत दिलचस्पी है. पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने देश में अलग से आयुष मंत्रालय शुरू किया. पीएम मोदी का लक्ष्य आयुर्वेद को बढ़ावा देना और इसे पूरी दुनिया में पहुंचाना है.