अशोकनगर में बाइक सहित नदी में बहे दो युवक, तैरकर बचाई जान - Ashoknagar Heavy Rain - ASHOKNAGAR HEAVY RAIN
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 12, 2024, 9:17 PM IST
अशोकनगर: गुना-साडोरा के बीच पुलिया पर एक बाइक और दो लोगों के नदी में बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पहले तो बाइक नदी में बह जाती है. उसके बाद में एक-एक कर दोनों लोग भी नदी में बहते नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह पूरा मामला साडोरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बुधवार को सेमरा अटारी से पीली घाट की ओर मनोज केवट और अनिल केवट किसी काम से जा रहे थे. तभी पुलिया पर अधिक पानी होने के कारण उन्होंने अपनी बाइक पुलिया से निकाल दी. तेज बहाव के चलते उनकी बाइक गिर गई और बहने लगी. बाइक को बचाने के लिए दोनों युवक भी पुलिया के किनारे पर आ गए. उन्होंने बाइक को छोड़ दिया. बाइक के नदी में गिरने के बाद एक-एक कर दोनों युवक भी नदी में बह गए. हालांकि तैराकी आने के चलते दोनों युवक बच गए.