बक्सर: बिहार में इन दिनों ट्रेन हादसों से मौत के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के बक्सर जिले से सामने आ रहा है. जहां दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई है.
ट्रेन से कटकर दोनों की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, बक्सर में अलग-अलग ट्रेन दुर्घटनाओं में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गई है. पहली घटना जिले के चौसा आउटर के पास हुई. जहां ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, दूसरी घटना बक्सर और बरुना के बीच इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप हुई थी. जहां ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: बताया जा रहा कि ट्रेन से गिरकर दोनों की मौत हो गई हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही शव की पहचान कराने में जुट गई है. घटना के बाद से दोनों ही जगहों पर सनसनी फैल गई है.
रेल थानाध्यक्ष ने दी जानकारी: इस बाबत जानकारी देते हुए राजकीय रेल थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि चौसा के समीप करीब 30 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. रात में ही किसी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई थी. वहीं दोबारा यह सूचना मिली कि इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप भी एक 25 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है.
"मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज शिनाख्त की कोशिश की जा रही है." - संजय कुमार, राजकीय रेल थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- हाथ में मोबाइल और कान में ईयरफोन, रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाते दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत