फिरोजाबाद: होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए लोग बहुत से तरीके अपनाते हैं. लेकिन फिरोजाबाद में होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के चक्कर में युवक की जान चली गई. भाई के ससुराल में होली खेलने के बाद युवक ने रंग छुड़ाने के लिए नहर में छलांग लगा दी. छलांग लगाते ही युवक का सिर पत्थर से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
युवक अपने चचेरे भाई के ससुराल आया था
जानकारी के मुताबिक, एटा के रामपुर का रहने वाला 22 वर्षीय कमल होली खेलने के लिए अपने चचेरे भाई के ससुराल शिकोहाबाद आया था. कमल के साथियों ने बताया कि होली का रंग छुड़ाने के लिए कमल ने अचानक ही नहर में छलांग लगा दी. जिससे वह अचेत हो गया, जब वह नहर में दिखाई नहीं दिया तो उसके दोस्त उसे नहर से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लेकर गए. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें-घर से मजदूरी करने निकले देवर-भाभी की मिली लाश, आत्महत्या या हत्या? पुलिस कर रही जांच