ETV Bharat / state

अररिया में 25000 वोल्ट वाले तार के पोल पर चढ़ गया युवक, नीचे उतारने में पुलिस के छूटे पसीने - Youth Climbe On Pole In Araria - YOUTH CLIMBE ON POLE IN ARARIA

Youth Climbe On Pole In Araria: बिहार के अररिया में एक युवक 25 हजार वोल्ट के तार वाला पोल पर चढ़ गया. काफी मशक्कत के बाद लाइन काटकर उसे नीचे उतारा गया. युवक की हालत के बारे में परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी इसके बाद उसे छोड़ा गया. पढ़ें पूरी खबर.

अररिया में पोल पर चढ़ा युवक
अररिया में पोल पर चढ़ा युवक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 9:43 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में उस वक्त हड़कंप मच गई जब एक युवक रेलवे के हाइटेंसन तार पर चढ़ गया. मामला फारबिसगंज के सिमराहा थाना क्षेत्र का है. युवक को देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और हल्ला मचाने लगे. किसी ने रेलवे के कर्मियों को इसकी सूचना दी.

अररिया में पोल पर चढ़ा युवकः लोगों ने बताया कि युवक की ये गलती उसकी जान भी ले सकती थी. लोग डर के मारे दूर से ही उसे पोल से उतरने को कह रहे थे लेकिन युवक पोल से उतरने को तैयार नहीं था. जानकारी के मुताबिक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसकी पचहान औराही पश्चिम वार्ड-11 के परमानंद यादव का 26 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है.

पोल में 25 हजार वोल्ट का करंटः एनएफ रेलवे के कटिहार जोगबनी रेलखंड के सिमराहा रेलवे स्टेशन से करीब तीन किमी पर केजे 788 नंबर के बिजली के खंभे पर युवक चढ़ गया था. लोगों के मुताबिक इस खंभे पर 25 हजार वोल्ट का करंट था. मामले की सूचना मिलते ही फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह की सक्रियता से कंट्रोल रूम से लाइट काटा गया. इसके बाद युवक को काफी मशक्कत के बाद उतारा गया.

मानसिक रूप से विक्षिप्त है युवकः युवक के नीचे उतरने पर लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों को डर था कि कहीं युवक की जान न चली जाए. आरपीएफ इस मामले की जांच कर रही है. जानकारी अनुसार युवक विकास के पिता परमानंद यादव ने आरपीएफ के अधिकारी को बताया कि उसका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसका इलाज भी चल रहा है.

डॉक्टर का कागजात दिखाने पर मानी पुलिसः युवक के पिता ने आरपीएफ को उसके इलाज के कागजात को भी दिखाए तब जाकर अधिकारी माने. युवक को पिता के हवाले कर दिया गया. उसके बाद उक्त पोल में लाइन दिया गया. इस घटना की चर्चा चारो ओर हो रही है.

यह भी पढ़ेंः अररिया में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरायी बाइक, सवार दोनों युवकों की मौत - Road accident in Araria

अररिया: बिहार के अररिया में उस वक्त हड़कंप मच गई जब एक युवक रेलवे के हाइटेंसन तार पर चढ़ गया. मामला फारबिसगंज के सिमराहा थाना क्षेत्र का है. युवक को देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और हल्ला मचाने लगे. किसी ने रेलवे के कर्मियों को इसकी सूचना दी.

अररिया में पोल पर चढ़ा युवकः लोगों ने बताया कि युवक की ये गलती उसकी जान भी ले सकती थी. लोग डर के मारे दूर से ही उसे पोल से उतरने को कह रहे थे लेकिन युवक पोल से उतरने को तैयार नहीं था. जानकारी के मुताबिक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसकी पचहान औराही पश्चिम वार्ड-11 के परमानंद यादव का 26 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है.

पोल में 25 हजार वोल्ट का करंटः एनएफ रेलवे के कटिहार जोगबनी रेलखंड के सिमराहा रेलवे स्टेशन से करीब तीन किमी पर केजे 788 नंबर के बिजली के खंभे पर युवक चढ़ गया था. लोगों के मुताबिक इस खंभे पर 25 हजार वोल्ट का करंट था. मामले की सूचना मिलते ही फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह की सक्रियता से कंट्रोल रूम से लाइट काटा गया. इसके बाद युवक को काफी मशक्कत के बाद उतारा गया.

मानसिक रूप से विक्षिप्त है युवकः युवक के नीचे उतरने पर लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों को डर था कि कहीं युवक की जान न चली जाए. आरपीएफ इस मामले की जांच कर रही है. जानकारी अनुसार युवक विकास के पिता परमानंद यादव ने आरपीएफ के अधिकारी को बताया कि उसका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसका इलाज भी चल रहा है.

डॉक्टर का कागजात दिखाने पर मानी पुलिसः युवक के पिता ने आरपीएफ को उसके इलाज के कागजात को भी दिखाए तब जाकर अधिकारी माने. युवक को पिता के हवाले कर दिया गया. उसके बाद उक्त पोल में लाइन दिया गया. इस घटना की चर्चा चारो ओर हो रही है.

यह भी पढ़ेंः अररिया में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरायी बाइक, सवार दोनों युवकों की मौत - Road accident in Araria

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.