बाड़मेर. जिले में एक दिन पहले छत पर सो रहे युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार करने के साथ ही एक बाल अपचारी को सरंक्षण में लेकर पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार मृतक जोगाराम के रिश्ते में भाभी लगने वाली आरोपी महिला के साथ अवैध संबंध थे. लेकिन बाद में दोनो के रिश्तों में दरार पड़ गई थी. आरोपी महिला का उसके नाबालिग जेठूते (पति के बड़े भाई का बेटा) के साथ अवैध बन गए थे. ऐसे में जोगाराम के पास आरोपी भाभी और नाबालिग भतीजे के कुछ फोटोग्राफ थे. ऐसे में अवैध संबंधों के उजागर होने के डर के चलते आरोपी भाभी ने नाबालिक जेठूते के साथ मिलकर देवर जोगा राम को मौत के घाट उतार दिया.
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस थाना रामसर के हल्का क्षेत्र बसरा गांव में मकान की छत पर सो रहे जोगाराम की गुरुवार रात्रि के समय अज्ञात लोगों ने घारदार हथियार से वार कर हत्या का मामला शुक्रवार सुबह सामने आया था. घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई. इस मामले में पुलिस टीमों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक महिला मुलजिम को गिरफ्तार किया गया और एक विधि से संघर्षरत किशोर को पुलिस सरंक्षण में लिया गया है.
पढ़ें: अवैध संबंधों के शक में पति ने चाकू से वार कर की पत्नी की हत्या - Man Killed Wife
एसपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने एक बाल अपचारी एवं एक महिला मन्जु पत्नी सुरेश को डिटेन किया और पूछताछ की. गहन पूछताछ में बाल अपचारी एवं मन्जु द्वारा वारदात करना स्वीकार कर लिया गया. जिसपर महिला आरोपी मन्जु को गिरफ्तार किया गया एवं विधि से संघर्षरत किशोर को पुलिस सरंक्षण में लिया गया.
इस कारण दिया वारदात को अंजाम: पुलिस ने अनुसार आरोपी मन्जु एवं मृतक जोगाराम के पूर्व में अवैध संबंध थे. हालांकि फिर टूट गए. इसके बाद आरोपी महिला और उसके नाबालिग के जेठूते के बीच अवैध संबध बन गए. वहीं जोगाराम के पास इन दोनों के फोटो थे. ऐसे में इनको अवैध संबंधों के उजागर होने के डर सता रहा था. लिहाजा जोगाराम को ठिकाने लगाने के लिए मन्जु व बाल अपचारी ने षड़यंत्र रचकर गुरुवार रात्रि के समय मकान की छत पर सोते हुए धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी.