ETV Bharat / state

प्रदेश में 10 शहरों का पारा 10 डिग्री से भी कम, जानिए कहां रहा सबसे सर्द मौसम - राजस्थान में सर्दी

प्रदेश में तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. दिसंबर के पहले हफ्ते में तापमान में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है.

मौसम अपडेट
मौसम अपडेट (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2024, 12:07 PM IST

जयपुर. दिसंबर शुरुआत होते ही मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. राज्य के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा और आने वाले दिनों में कोई बारिश के आसार नहीं है.

रविवार को राज्य के 10 शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान दर्ज किया गया है. शेखावाटी के तीन प्रमुख शहर जहां 10 डिग्री तापमान से नीचे रहे. वहीं एक बार फिर हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान में स्थिरता देखने को मिली. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज किया गया.

पढ़ें: राजस्थान के शेखावाटी में पारे ने छुड़ाई धूजणी, प्रदूषण का स्तर भी कम

शेखावाटी में सबसे सर्द मौसम : बीती रात हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शेखावाटी के प्रमुख शहरों में भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा. फतेहपुर के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई, यहां आज का तापमान 7.5 डिग्री रहा, जबकि कल फतेहपुर में 8 डिग्री तापमान रहा था. इस दौरान सीकर में 8.7, चूरू में 9.8 और पिलानी में 10.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राज्य में 10 डिग्री से नीचे या आसपास के तापमान वाले शहरों में चित्तौड़गढ़ 9.6 , डबोक 9.7, करौली 10 , अंता (बारां) 10.1 , भीलवाड़ा में 10.3 और अलवर में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

हिल स्टेशन माउंट आबू में इस बार कम सर्दी : प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में ठंड अपना मिजाज बदल रही है. आमतौर पर यहां नवंबर के आखिरी हफ्ते तक तापमान 5 डिग्री से भी नीचे चला जाता है, लेकिन बीते 3 वर्ष में माउंट आबू में हाड़ कंपाने वाली सर्दी महसूस नहीं की गई है, नवंबर महीने के आखिरी 6 दिनों की बात करें, तो यहां न्यूनतम तापमान 6 और 7 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया गया.

जयपुर. दिसंबर शुरुआत होते ही मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. राज्य के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा और आने वाले दिनों में कोई बारिश के आसार नहीं है.

रविवार को राज्य के 10 शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान दर्ज किया गया है. शेखावाटी के तीन प्रमुख शहर जहां 10 डिग्री तापमान से नीचे रहे. वहीं एक बार फिर हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान में स्थिरता देखने को मिली. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज किया गया.

पढ़ें: राजस्थान के शेखावाटी में पारे ने छुड़ाई धूजणी, प्रदूषण का स्तर भी कम

शेखावाटी में सबसे सर्द मौसम : बीती रात हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शेखावाटी के प्रमुख शहरों में भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा. फतेहपुर के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई, यहां आज का तापमान 7.5 डिग्री रहा, जबकि कल फतेहपुर में 8 डिग्री तापमान रहा था. इस दौरान सीकर में 8.7, चूरू में 9.8 और पिलानी में 10.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राज्य में 10 डिग्री से नीचे या आसपास के तापमान वाले शहरों में चित्तौड़गढ़ 9.6 , डबोक 9.7, करौली 10 , अंता (बारां) 10.1 , भीलवाड़ा में 10.3 और अलवर में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

हिल स्टेशन माउंट आबू में इस बार कम सर्दी : प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में ठंड अपना मिजाज बदल रही है. आमतौर पर यहां नवंबर के आखिरी हफ्ते तक तापमान 5 डिग्री से भी नीचे चला जाता है, लेकिन बीते 3 वर्ष में माउंट आबू में हाड़ कंपाने वाली सर्दी महसूस नहीं की गई है, नवंबर महीने के आखिरी 6 दिनों की बात करें, तो यहां न्यूनतम तापमान 6 और 7 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.