जयपुर. प्रदेश में मानसून ने 15 से ज्यादा जिलों को कवर कर लिया है. गुरुवार को मानसून जयपुर पहुंचा. इस दौरान कोटा, झालावाड़, बूंदी में भी बारिश के बाद नाले उफान पर आ गए. धौलपुर, चूरू, अजमेर, जोधपुर, सिरोही,जालोर, जैसलमेर और भरतपुर में भी बारिश के दौरान सड़कों पर पानी बहता हुआ नजर आया. मौसम विभाग ने 29 जून से 2 जुलाई के बीच जयपुर और भरतपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है. राजस्थान के 8 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है. शेष जिलों में सामान्य बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. गुरुवार को धौलपुर में 5 इंच, तो कोटा में 3:45 इंच बरसात दर्ज की गई.
3 दिन में सभी जिलों में बारिश : मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार मानसून के आगे बढ़ाने के हालात अनुकूल बने हुए हैं. ऐसे में आने वाले तीन दिनों में मानसून पूरे राजस्थान को कर कर लेगा. फिलहाल अरब सागर से आने वाली ब्रांच एक्टिव है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेगी. 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघ गर्जन, बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में पुन: बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
पढ़ें: थार नगरी में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश का दौर हुआ शुरू
राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में भी मानसून की दस्तक : दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के बाद कल यानी गुरुवार को पश्चिमी हिस्से में मानसून की एंट्री हो गई. बारिश के साथ ही पाली, जालोर, बाड़मेर और जोधपुर में जमकर बारिश हुई. राजधानी में देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर आज सुबह भी बूंदाबांदी के बीच जारी रहा. शहर के अधिकतर इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है.
बीसलपुर से भी खुशखबरी : अजमेर-टोंक के आसपास बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में भी अच्छी बारिश हुई है. जिसके कारण कल बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक हुई है. बीते 3 दिन से बीसलपुर बांध के जल स्तर में कमी नहीं देखने को मिली है. बांध के कैचमेंट एरिया में 26 मिली मीटर बारिश होने के साथ ही अब जलस्तर यथा स्थिति पर बना हुआ है. बांध का वर्तमान जलस्तर 309.73 RL मीटर पर स्थिर है. ग़ौरतलब है कि बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 RL मीटर है , बांध में कुल भराव क्षमता का 26.01 प्रतिशत पानी शेष है.