ETV Bharat / state

पटना में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप, घटिया सामग्री प्रयोग करने के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा - Villagers Protest In Patna

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 2:30 PM IST

Protest In Patna: पटना में सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग करने के विरोध में ग्रामीणों लगाता हंगामा कर रहे हैं. बीते दिनों भी इन्होंने हंगामा करते हुए काम को रुकवा दिया था. ग्रामीणों ने संवेदक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

पटना में ग्रामीणों का प्रदर्शन
पटना में ग्रामीणों का प्रदर्शन
देखें वीडियो

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. मामला वीर महादेव स्थान गांव का है, जहां ग्रामीणों ने विरोध कर काम को रुकवा दिया.

क्या है पूरा मामला?: दरअसल मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धनरूआ के वीर महादेव स्थान तक 600 मीटर तक पीसीसी ढलाई की सड़क बन रही है, जिसमें घटिया सामग्री लगाने और प्राक्कलन से हटकर काम करने के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हो हंगामा किया. उन्होंने चल रहे सड़क निर्माण कार्य को बंद करवा दिया और संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की.

संवेदक पर अनियमितता का आरोप: ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे एक फिट मिट्टी को भर कर ऊंचा करना था, लेकिन अगल-बगल से और मिट्टी काट लिया गया है. ऐसे में सड़क नीचा हो गया है. इसके अलावा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में यह सड़क बरसात को झेल नहीं पाएगा.

'सरकार के राजस्व को लगा रहे चूना': ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक घटिया सामग्री का प्रयोग कर सरकार के राजस्व का चूना लगा रहे हैं. ये जनता का पैसा है, इसे इस तरह से बर्बाद होने नहीं दिया जाएगा. ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि अगर जल्द इसपर एक्शन नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

"वीर महादेव स्थान से हाई स्कूल तक 600 मीटर तक या सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है, जहां एक फीट मिट्टी को ऊपर भरना था. लेकिन लोगों ने मिट्टी ही खेत से काट लिया है और घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं. यह सरकार के राजस्व की हानि है. ऐसे संवेदक पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि घटिया सामग्री का प्रयोग ना हो."- स्थानीय ग्रामीण

ये भी पढे़ं: मोतिहारी: सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

देखें वीडियो

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. मामला वीर महादेव स्थान गांव का है, जहां ग्रामीणों ने विरोध कर काम को रुकवा दिया.

क्या है पूरा मामला?: दरअसल मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धनरूआ के वीर महादेव स्थान तक 600 मीटर तक पीसीसी ढलाई की सड़क बन रही है, जिसमें घटिया सामग्री लगाने और प्राक्कलन से हटकर काम करने के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हो हंगामा किया. उन्होंने चल रहे सड़क निर्माण कार्य को बंद करवा दिया और संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की.

संवेदक पर अनियमितता का आरोप: ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे एक फिट मिट्टी को भर कर ऊंचा करना था, लेकिन अगल-बगल से और मिट्टी काट लिया गया है. ऐसे में सड़क नीचा हो गया है. इसके अलावा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में यह सड़क बरसात को झेल नहीं पाएगा.

'सरकार के राजस्व को लगा रहे चूना': ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक घटिया सामग्री का प्रयोग कर सरकार के राजस्व का चूना लगा रहे हैं. ये जनता का पैसा है, इसे इस तरह से बर्बाद होने नहीं दिया जाएगा. ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि अगर जल्द इसपर एक्शन नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

"वीर महादेव स्थान से हाई स्कूल तक 600 मीटर तक या सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है, जहां एक फीट मिट्टी को ऊपर भरना था. लेकिन लोगों ने मिट्टी ही खेत से काट लिया है और घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं. यह सरकार के राजस्व की हानि है. ऐसे संवेदक पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि घटिया सामग्री का प्रयोग ना हो."- स्थानीय ग्रामीण

ये भी पढे़ं: मोतिहारी: सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.