बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा पुलिस की ओर से किया गया है. पुलिस का दावा है कि भिट्टा गांव में जिस लड़के की हत्या हुई उसकी वजह फ्री फायर गेम था. फ्री फायर गेम खेलने के दौरान उसकी हत्या की गई.
फ्री फायर गेम खेलने के दौरान मर्डर : राहुल कुमार की हत्या के बाद उसके पिता निरंजन यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक मनीष के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा के नेतृत्व में फुलवड़िया पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस हत्या में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक आरोपी 18 वर्षीय राहुल कुमार था, जो उसी गांव का निवासी था, और दूसरा नाबालिक युवक था.
पिस्टल की हुई बरामदगी : पूछताछ के दौरान नाबालिग युवक ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उसने हथियार अपने भाई को दे दिया था. इसके बाद पुलिस ने उसके भाई और उसके दो साथियों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान घर से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.
आरोपियों का कबूलनामा : पूछताछ के दौरान गिरफ्तार सभी आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. पुलिस ने इस मामले में दो बालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन नाबालिग युवकों को निरूद्ध किया गया.
''राहुल कुमार की हत्या का कारण फ्री फायर गेम खेलने के दौरान दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ था, जो बढ़कर गोलीबारी में तब्दील हो गया. आरोपी पकड़े गए हैं और उनसे हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हो गया है.''- रवीन्द्र मोहन प्रसाद, डीएसपी, तेघड़ा
ये भी पढ़ें-