ETV Bharat / state

वाराणसी; आज चलेगी ये 6 कुंभ स्पेशल ट्रेन, क्या होगा रूट और समय जानिए - MAHA KUMBH SPECIAL TRAINS

बनारस-साबरमती, झूसी-मुजफ्फरपुर और गोरखपुर-झूंसी मेला विशेष गाड़ी चलाई जाएगी.

ETV Bharat
बनारस से चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 11:40 AM IST

वाराणसी : महाकुम्भ-2025 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 6 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं, जिससे यात्री अपनी यात्रा को सुगम बना सकते है.

गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी :

1. 06 फरवरी, 2025 को 05004 गोरखपुर-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जायेगी.

झूंसी से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ :

1. 06 फरवरी, 2025 को 05268 झूसी-मुजफ्फरपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.00 बजे चलाई जायेगी.

बनारस से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ :

1. 06 फरवरी, 2025 को 09413 साबरमती-बनारस मेला विशेष गाड़ी, बनारस 14.45 बजे पहुँचेगी.
2. 06 फरवरी, 2025 को 09414 बनारस-साबरमती मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 19.30 बजे चलाई जायेगी.


मऊ से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ :

1. 06 फरवरी, 2025 को 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ मेला विशेष गाड़ी, मऊ 22.00 बजे पहुँचेगी.
2. 06 फरवरी, 2025 को 01034 मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेला विशेष गाड़ी, मऊ से 23.50 बजे चलाई जायेगी.

यहां मिलेगी जानकारी :

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि, मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं या फिर नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : गाड़ी वाले रईस TAX देने में कंजूस; यूपी के अमीरों ने परिवहन विभाग को नहीं चुकाए टैक्स के 2100 करोड़

वाराणसी : महाकुम्भ-2025 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 6 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं, जिससे यात्री अपनी यात्रा को सुगम बना सकते है.

गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी :

1. 06 फरवरी, 2025 को 05004 गोरखपुर-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जायेगी.

झूंसी से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ :

1. 06 फरवरी, 2025 को 05268 झूसी-मुजफ्फरपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.00 बजे चलाई जायेगी.

बनारस से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ :

1. 06 फरवरी, 2025 को 09413 साबरमती-बनारस मेला विशेष गाड़ी, बनारस 14.45 बजे पहुँचेगी.
2. 06 फरवरी, 2025 को 09414 बनारस-साबरमती मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 19.30 बजे चलाई जायेगी.


मऊ से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ :

1. 06 फरवरी, 2025 को 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ मेला विशेष गाड़ी, मऊ 22.00 बजे पहुँचेगी.
2. 06 फरवरी, 2025 को 01034 मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेला विशेष गाड़ी, मऊ से 23.50 बजे चलाई जायेगी.

यहां मिलेगी जानकारी :

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि, मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं या फिर नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : गाड़ी वाले रईस TAX देने में कंजूस; यूपी के अमीरों ने परिवहन विभाग को नहीं चुकाए टैक्स के 2100 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.