पटनाः बिहार के लोगों को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है. मंगलवार को केसरिया रंग की वंदे भारत ट्रायल के तहत न्यू जलपाईगुड़ी से पटना पहुंची. एक वंदे भारत पटना और लखनऊ के बीच चलेगी तो दूसरी न्यू जलपाईगुड़ी पटना के बीच चलेगी. यह ट्रेन केसरिया और ग्रे कलर की है.
हरी झंडी मिलने का इंतजारः बिहार की राजधानी पटना से प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या जाना अब आसान हो जाएगा. रेल यात्री 10 घंटे के बदले 8 घंटे में वंदे भारत से अयोध्या पहुंचकर श्रीराम का दर्शन कर सकेंगे. पटना और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है. रेलवे बोर्ड से अभी हरी झंडी मिलने का इंतजार है. अनुमान है कि इसी सप्ताह इसकी शुरुआत हो जाएगी.
अयोध्या जाना होगा आसानः बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु की भीड़ बढ़ गई है. इसी को ध्यान में रखते वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी. यह ट्रेन पटना जंक्शन, आरा, दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी होते हुए अयोध्या से लखनऊ तक जाएगी.
इतना किराया संभवः वंदे भारत ट्रेन में किराया की बात करें तो संभवतः 2000 से ₹2500 एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए खर्च करना होगा. चेयर कार के लिए 1500 से 1800 सो रुपए खर्च करने होंगे. 510 किलोमीटर की दूरी 8 घंटे में तय करेगी. न्यू जलपाईगुड़ी और पटना के बीच 480 किमी की दूरी 7 घंटे में तय होगी. बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेनों का किराया लगभग समान रहेगा. हालांकि रेलने बताया कि दोनों ट्रेनों का किराया जल्द तय किया जाएगा.
"इस ट्रेन की टाइमिंग और किराया अभी रेलवे बोर्ड के तरफ से तय नहीं किया गया है. बहुत जल्द घोषणा की जाएगी." -वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे
आसानी से कर सकेंगे यात्राः रेवले के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय बरौनी के रास्ते पटना तक आएगी-जाएगी. इन दोनों ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी मिलेगी. इसके बाद पटना से लखनऊ और न्यू जलपाईगुड़ी की यात्रा रेल यात्री आसानी से कर सकेंगे.
180 डिग्री घूमने वाला सीटः इस ट्रेन में दोनों तरफ ड्राइवर कोच है. दिशा बदलने में इंजन चेंज करने की जरूरत नहीं होती है. ऑटोमेटिक दरवाजा है. ट्रेन खुलने से पहले ऑटोमेटिक दरवाजा बंद हो जाता है. एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाला सीट लगाया गया है. जिस दिशा में ट्रेन सफर करेगा उसे दिशा में रेल यात्री अपने सीट को घुमा सकते हैं.
आधुनिक सुविधाओं से लैसः हर बोगी में सीसीटीवी कैमरा, वाईफाई की सुविधा, फायर सेंसर लगाया गया है. हर बोगी मैं दो डिस्प्ले और स्पीकर लगाया गया है. डिस्प्ले पर ट्रेन की रफ्तार कितनी है यह जानकारी मिल सकेगी. अगला स्टेशन कौन सा है यह जानकारी डिस्प्ले और ऑडियो के माध्यम से रेल यात्रियों को मिलेगी. किसी इमरजेंसी स्थिति में लोको पायलट इंटेलिजेंट ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनः वंदे भारत ट्रेन की हाई स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. फिलहाल न्यू जलपाईगुड़ी और पटना और पटना लखनऊ के बीच 120 के रफ्तार से यह ट्रेन दौड़ेगी जिसका ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः पूर्व मध्य रेलवे को मिली देश की पहली अमृत भारत ट्रेन, सबसे पहले हाजीपुर के रेल ट्रैक पर दौड़ेगी