रोहतक: अनाथ आश्रम में पली बढ़ी एक लड़की शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गई. खास बात ये रही कि इस शादी का तमाम इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किया गया. सेशन जज नीरला कुलवंत व डीसी अजय कुमार ने शादी में पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया. शहर के एक उद्योगपति दंपत्ति ने शादी में कन्यादान किया. हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष रंजीता मेहता भी शादी समारोह में पहुंची. वहीं, बीजेपी नेता अजय खुंडिया दुल्हन के मामा बनकर शादी में आए. दुल्हन बनी करिश्मा 19 साल की है.
करिश्मा को अनाथ आश्रम में छोड़ गए थे मां-बाप: बचपन करिश्मा के माता-पिता उसे अनाथ आश्रम में छोड़ गए थे. इसके बाद करिश्मा का पालन पोषण अनाथ आश्रम में ही हुआ है. पहले वो बहादुरगढ़ में रह रही थी. उसके बाद वो रोहतक बाल भवन स्थित अनाथ आश्रम में रहने लगी. बचपन से उसे ना कोई मिलने आया, ना पूछने. उसके नए परिवार को एक आधार कार्ड मिला था. इसमें रोहतक का पता था. इसलिए वो रोहतक आ गई. यहीं रहकर करिश्मा ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की.
इंटरव्यू से चुना गया दुल्हा: करिश्मा की शादी के लिए अखबार में विज्ञापन दिया गया था. शादी के लिए 10 आवेदन आए. आवेदन देने वाले लड़कों के साक्षात्कार के लिए कमेटी बनाई गई. सीटीएम मुकुंद तंवर इस कमेटी के चेयरमैन बनाए गए. कमेटी ने लड़के और लड़की को आमने-सामने बैठाकर साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी की. चयनित दो लड़कों को करिश्मा से मिलवाया. जिसके बाद रोहतक के रैनकपुरा के निक्कू गुलिया को चुन लिया गया. निक्कू एक टेलीकॉम कंपनी में सुपरवाइजर हैं. पिता ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं.
प्रशासन बना करिश्मा का परिवार: शादी के लिए डीसी रोहतक की ओर से कार्ड छपवाए कर निमंत्रण दिए गए. बाल भवन परिसर में ही शुक्रवार को शादी की तमाम प्रकार की रस्म अदा की गई. माइक्रो फाउंडेशन ने इस शादी का तमाम खर्च वहन किया. दुल्हन बनी करिश्मा ने कहा कि प्रशासन के रूप में उसे पूरा परिवार मिला है. यहां सभी सदस्य मेरे परिवार की तरह हैं. इससे पहले बाल कल्याण परिषद बहादुरगढ़ में रही. शादी के साथ परिवार भी मिल जाएगा. दूल्हे निक्कू ने कहा कि उसे पता चला कि करिश्मा अनाथ है. इसके बावजूद उसने शादी के लिए चुना. इसमें परिवार वालों की भी सहमति है.
डीसी ने कहा कि आज बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. करिश्मा को अब नया परिवार मिल गया है. रंजीत मेहता ने कहा कि शादी के लिए पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया. शादी के लिए लड़कों के आवेदनों का जिला प्रशासन की कमेटी ने मूल्यांकन किया. आखिर में 2 लड़कों का चयन किया गया. जिसमें से करिश्मा ने खुद निक्कू को चुना. करिश्मा जब 2 साल की थी, तब से वह अनाथ आश्रम में रह रही है. इस शादी में लड़की के मामा बने बीजेपी नेता अजय खुंडिया ने कहा कि प्रशासन की यह अच्छी पहल है. उन्हें भी इस बात की खुशी है कि शादी में अनाथ बच्ची का मामा बनने का सौभाग्य हासिल हुआ.
ये भी पढ़ें- इनेलो के फर्जी लेटर हेड पर लोगों को विदेश में शरण दिलवाने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार