चंडीगढ़: शहर के सीनियर सिटीजन के लिए अब घर में अकेला रहना सेफ नहीं है. ताजा मामला सेक्टर-27 में सामने आया है, जहां चार लुटेरों ने घर में अकेली रह रही एक 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपए के गहने और 37 हजार रुपये की नकदी लूट ली. इसके बाद नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए.
पुलिस जांच में जुटी : महिला के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ हथियार बरामद किए हैं. चंडीगढ़ पुलिस और सीएफएसएल की टीम ने घटना स्थल से सैंपल लिए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस केस को सुलझाने के लिए कई एंगल से जांच कर रही है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. महिला को पुलिस की ओर से आश्वासन मिला है कि वो लुटेरों को जल्द ढूंढ निकालेंगे.
बेटा अमेरिका में, पति की हो चुकी मौत : 82 वर्षीय रक्षा शर्मा ने बताया कि सुबह 3:10 बजे तीन युवक उनके कमरे में आए, जबकि चौथा दूसरे कमरे में चला गया था. फिर लुटेरों ने महिला को बंधक बना लिया और उनसे अलमारी की चाबी मांगने लगे. महिला ने बताया कि लुटेरों ने चाबी हासिल करने के बाद 37 हजार कैश और लाखों रुपये का सोना अपने साथ ले गए. इस दौरान एक आरोपी उनके सिर पर हथियार लेकर खड़ा हो गया था. हालांकि नकाबपोश बदमाशों के वो चेहरे नहीं देख पाई.
महिला की सोनी की चूड़ियां भी उतारकर ले गए बदमाश : महिला ने बताया कि उनका बेटा अमेरिका में रहता है. पति की एक साल पहले मौत हो गई थी. उसके घर में आज तक ऐसी वारदात नहीं हुई. वो साल 1972 से यहां पर रह रही हैं. महिला की सोने की चूड़ियां उतारते समय महिला के हाथ जख्मी हो गए. आरोपी वारदात के बाद धारदार हथियार मौके पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ें : यमुनानगर में फायरिंग कर बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूटी, दुकान संचालक गोली लगने से घायल, रेहड़ी वाला बाल-बाल बचा
इसे भी पढ़ें : ज्वेलर्स शॉप में गन पॉइंट पर लूट की कोशिश, बदमाशों से भिड़ गया दुकान मालिक... उल्टे पैर भाग छुटे बदमाश