सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला सोनीपत के गांव कुंडल से सामने आया हैं, जहां पर महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कुश्ती दंगल के बीच बाइक पर पहुंचे दो हमलावरों ने सोहटी धाम के अखाड़ा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. संचालक को एक हजार से ज्यादा लोगों के बीच गोली मारी गई है, जो ये साबित कर रही है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
अखाड़ा संचालक को मारी गोली : मिली जानकारी के अनुसार गांव सोहटी निवासी राकेश राणा सोहटी धाम स्थित अखाड़े के संचालक थे. बताया जा रहा है कि वे निजी स्कूल भी चलाते थे, जिसमें कुश्ती और कबड्डी की अकादमी भी है. राकेश राणा बुधवार को गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कुश्ती दंगल में गए थे. बुधवार देर शाम दंगल के दौरान एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटी थी. बताया जा रहा है कि इसी बीच बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने आते ही राकेश राणा पर गोलियां चला दी. इस दौरान दो गोली उनके पेट में और एक चेहरे पर मुंह के पास लगी, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर गए. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भीड़ के बीच हथियार लहराते हुए भाग निकले. राकेश राणा को तुरंत खरखौदा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद खरखौदा थाना पुलिस ने गांव कुंडल में घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोपियों की तलाश जारी : हत्याकांड की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह ने बताया कि कुंडल गांव में राकेश नाम के शख्स को गोलियां मारी गई है जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई है. कितनी गोलियां मारी गई है, इसकी जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक रंजिश का बताया जा रहा है. मामले में जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में एचएसवीपी प्लॉट धारकों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया सुनहरा मौका, फौरन करें अप्लाई
ये भी पढ़ें : कब्ज से हैं परेशान तो इन नुस्खों को अपनाएं, इग्नोर करेंगे तो समस्या हो सकती है गंभीर
ये भी पढ़ें : हरियाणा की शादी में लहंगे पर लड़ाई, दुल्हन ने बारात लौटाई, जमकर हुई हाथापाई