ETV Bharat / state

हरियाणा के मानवाधिकार आयोग को मिला नया चेयरमैन, हाईकोर्ट की फटकार के बाद ललित बत्रा की नियुक्ति - HARYANA HUMAN RIGHTS COMMISSION

हरियाणा के मानवाधिकार आयोग को आखिरकार नया चेयरमैन मिल गया है. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद ललित बत्रा की नियुक्ति हुई है.

Human Rights Commission in Haryana gets a new chairman Punjab and Haryana High Court Lalit Batra Kuldeep Jain Deep Bhatia
हरियाणा के मानवाधिकार आयोग को मिला नया चेयरमैन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2024, 6:48 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के मानवाधिकार आयोग को आखिरकार नया चेयरमैन मिल गया है. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद रिटायर्ड हाईकोर्ट जज ललित बत्रा को चेयरमैन बनाया गया है, जबकि कुलदीप जैन और दीप भाटिया को उसमें मेंबर बनाया गया है.

हरियाणा मानवाधिकार आयोग को मिला नया चेयरमैन : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा को नया अध्यक्ष मिल चुका है. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ललित बत्रा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. उनके साथ रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और दीप भाटिया को भी आयोग में मेंबर बनाया गया है. हरियाणा के गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. दीप भाटिया को दूसरी बार मेंबर के तौर पर जगह मिली है.

हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार : आपको बता दें कि हरियाणा के मानवाधिकार आयोग में चेयरमैन और मेंबर ना होने के चलते कामकाज ठप पड़ा हुआ था और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट इस पर अपनी नाराज़गी जाहिर कर चुका था. हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए नियुक्ति के लिए 28 नवंबर तक की डेडलाइन दे रखी थी. अगर 28 नवंबर तक पद नहीं भरा जाता तो संबंधित अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट के सामने पेश होकर याचिकाकर्ता को मुकदमे की लागत के रूप में 50 हजार रुपए अपनी जेब से देने पड़ते. आपको बता दें कि राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति प्रदेश के राज्यपाल द्वारा गठित की जाने वाली 4 मेंबर वाली कमेटी की सिफारिश से होती है. राज्यपाल के द्वारा गठित की गई कमेटी का अध्यक्ष राज्य का मुख्यमंत्री होता है, जबकि कमेटी के बाकी तीन मेंबर्स राज्य विधानसभा के स्पीकर, प्रदेश के गृह मंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होते हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

चंडीगढ़ : हरियाणा के मानवाधिकार आयोग को आखिरकार नया चेयरमैन मिल गया है. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद रिटायर्ड हाईकोर्ट जज ललित बत्रा को चेयरमैन बनाया गया है, जबकि कुलदीप जैन और दीप भाटिया को उसमें मेंबर बनाया गया है.

हरियाणा मानवाधिकार आयोग को मिला नया चेयरमैन : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा को नया अध्यक्ष मिल चुका है. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ललित बत्रा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. उनके साथ रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और दीप भाटिया को भी आयोग में मेंबर बनाया गया है. हरियाणा के गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. दीप भाटिया को दूसरी बार मेंबर के तौर पर जगह मिली है.

हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार : आपको बता दें कि हरियाणा के मानवाधिकार आयोग में चेयरमैन और मेंबर ना होने के चलते कामकाज ठप पड़ा हुआ था और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट इस पर अपनी नाराज़गी जाहिर कर चुका था. हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए नियुक्ति के लिए 28 नवंबर तक की डेडलाइन दे रखी थी. अगर 28 नवंबर तक पद नहीं भरा जाता तो संबंधित अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट के सामने पेश होकर याचिकाकर्ता को मुकदमे की लागत के रूप में 50 हजार रुपए अपनी जेब से देने पड़ते. आपको बता दें कि राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति प्रदेश के राज्यपाल द्वारा गठित की जाने वाली 4 मेंबर वाली कमेटी की सिफारिश से होती है. राज्यपाल के द्वारा गठित की गई कमेटी का अध्यक्ष राज्य का मुख्यमंत्री होता है, जबकि कमेटी के बाकी तीन मेंबर्स राज्य विधानसभा के स्पीकर, प्रदेश के गृह मंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होते हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, 9 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने बनाईं 13 कमेटियां, हुड्डा को चेयरमैन की नहीं मिली जिम्मेदारी, सावित्री जिंदल बनी 3 कमेटियों में मेंबर

ये भी पढ़ें : हरियाणा समेत राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव , तारीख का हुआ ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.