कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में आज 75वें संविधान दिवस पर 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' की थीम पर संविधान दिवस समारोह मनाया गया, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की. कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा, कई भाजपा नेता और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी पधारे. इस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी का विदेशी छात्रों की ओर से भी स्वागत किया गया. वहीं विश्वविद्यालय के प्रांगण में सविधान से संबंधित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिसका सीएम सैनी ने अवलोकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया.
देश में अब 2 संविधान नहीं है : वहीं, सभागार को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. हमारा संविधान हमारे लोकतंत्र का पावन ग्रंथ है. इसी के द्वारा हर भारतीय को न्याय, समानता, स्वतंत्रता, विचारों की अभिव्यक्ति का अवसर मिल रहा है. अलग संविधान जम्मू कश्मीर में देखने को मिलता था, लेकिन धारा 370 खत्म होने के बाद वहां के लोगों को उनके अधिकार मिले है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस मनाने का गौरव हमें प्रदान किया है.
1 वर्ष तक मनाएंगे संविधान महोत्सव: उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 1949 को देश की संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था. यही वो दिन है जब संविधान बनकर तैयार हुआ. संविधान दिवस का मतलब देश के नागरिकों में संवैधानिक मूल्य के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाना है. उन्होंने देशवासियों को संविधान दिवस और संविधान के अमृत महोत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से 1 वर्ष तक हम संविधान का महोत्सव मनाएंगे.
हुड्डा को सिर्फ हेलिकॉप्टर पर राजनीति करनी है: पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें पवित्र संविधान दिया है. इस संविधान दिवस पर अपने जीवन में हमें भी इसके सम्मान का संकल्प लेना चाहिए. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हुड्डा अभी सदमे में है. वो इधर-उधर की बात करते हैं. हेलिकॉप्टर बहुत पुराना हो चुका था. हेलिकॉप्टर की फाइल वर्षों से अटकी हुई थी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी इसकी जानकारी थी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सिर्फ राजनीति करनी है.
इसे भी पढ़ें : 80 करोड़ के हेलिकॉप्टर पर सीएम सैनी करेंगे सवारी, कहा- "पुराने में सेफ्टी का था इश्यू"