पलवल: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में यमुना के पानी को लेकर एक बयान दिया था. केजरीवाल के बयान के बाद लगातार बीजेपी नेता केजरीवाल पर हमलावर हैं. इस बीच हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने एक निजी स्कूल के साइंस एग्जीबिशन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत की. गौरव गौतम ने इस दौरान केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि वो झूठ और भ्रम की सियासत करते हैं.
केजरीवाल पर बोला हमला: मंत्री गौरव गौतम ने कहा, "मुझे लगता है केजरीवाल जिस प्रकार के मूर्खता वाले बयान दे रहे हैं, वह हार की बौखलाहट है. बौखलाहट में वो कुछ भी बोल रहे हैं. केजरीवाल जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता ने इस बार समझ लिया है कि झूठ और भ्रम की इस सरकार को. वो इस सरकार को बाहर फेंकने जा रही है. साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार दिल्ली में बनेगी.
"केन्द्रीय बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. युवाओं के लिए यह बजट नए आयाम स्थापित करेगा." -गौरव गौतम, खेल मंत्री, हरियाणा
गंदा पानी पीने को मजबूर दिल्ली की जनता: आगे उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को उन्होंने गंदा पानी पीने के लिए मजबूर किया हुआ है. मुझे लगता है कि दिल्ली के इंजीनियर को और दिल्ली की सरकार को सोचना चाहिए कि जैसे हरियाणा केमिकल फ्री है. उसी तरह दिल्ली की सरकार को भी प्रयास करने चाहिए थे, लेकिन केजरीवाल ने तो अपना यमुना को साफ करने का वादा भी पूरा नहीं किया. इसलिए अबकी बार जनता उन्हें सत्ता से बेदखल करने जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा CM ने पीया यमुना का पानी, मोदी बोले-प्रधानमंत्री भी यही पानी पीता है, केजरीवाल पर सोनीपत की अदालत में केस