ETV Bharat / state

फतेहाबाद में निकली अनोखी शव यात्रा, गाजे-बाजे के बीच नोटों की गड्डियों के साथ फूलों की भी बारिश - UNIQUE FUNERAL PROCESSION

फतेहाबाद की सड़कों पर एक अनोखी शव यात्रा देखने को मिला. दर्जनों गाड़ियां, गाजे-बाजे के साथ परिवार के लोग जमकर नोटों को उड़ा रहे थे.

Fatehabad's unique funeral procession
फतेहाबाद की अनोखी शव यात्रा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2025, 11:02 PM IST

फतेहाबादः 80 वर्षीय महिला की मौत पर फतेहाबाद के डीएसपी रोड से शनिवार को एक अनोखी शव यात्रा निकाली गई. घर से शिवपुरी के लिए निकाली गई थी. आगे-आगे परिवार के लोग शव को लेकर चल रहे थे, जिस पर कोई फूल बरसा था तो कोई नोटों की गड्डियां. पीछे-पीछे डीजे और बैंड बाजे के साथ दर्जनों स्कॉर्पियो गाड़ी का काफिला चल रहा था. इस शव यात्रा को पूरे शहर में घुमाया गया, इसके बाद शिवपुरी में जाकर अंतिम संस्कार किया गया. ये शव यात्रा, जिस भी रास्ते से गुजरी थोड़ी देर रुक कर लोग देखते दिखे.

हजारों की संख्या में शव यात्रा में हुए शामिलः ये अनोखी शव यात्रा डीएसपी रोड के राजीव गांधी पार्क से पंजाब के बैंड-बाजों के साथ रवाना हुआ. सभी गाड़ियों पर मृत महिला की तस्वीर लगी हुई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवत: इस प्रकार की शहर की पहली अनोखी यात्रा होगी, जब इतनी धूमधाम से शिवपुरी की यात्रा तय की गई. शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. यात्रा के दौरान डीजे के साथ-साथ धार्मिक गाने भी बजाए जा रहे थे.

फतेहाबाद में निकली अनोखी शव यात्रा (Etv Bharat)

विद्या के शव यात्रा में समाज के लोगों ने मिलकर किया सहयोगः जानकारी के मुताबिक डीएसपी रोड स्थित भूप सिंह की पत्नी विद्या का निधन हो गया था. विद्या के 5 पुत्र और दो बेटियों के साथ सहित कुनबा काफी बड़ा है. डूम समाज के मुखिया राय साहब ने बताया कि पूरे समाज के द्वारा पैसे एकत्र करके महिला विद्या देवी की ये शव यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें समाज के सभी लोगों ने सहयोग किया. सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ी लेकर शव यात्रा में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा के रेवाड़ी में आसमान से आई दुल्हनियां, हेलिकॉप्टर से दुल्हन को गांव लेकर पहुंचा दूल्हा - REWARI BRIDE COME BY HELICOPTER

फतेहाबादः 80 वर्षीय महिला की मौत पर फतेहाबाद के डीएसपी रोड से शनिवार को एक अनोखी शव यात्रा निकाली गई. घर से शिवपुरी के लिए निकाली गई थी. आगे-आगे परिवार के लोग शव को लेकर चल रहे थे, जिस पर कोई फूल बरसा था तो कोई नोटों की गड्डियां. पीछे-पीछे डीजे और बैंड बाजे के साथ दर्जनों स्कॉर्पियो गाड़ी का काफिला चल रहा था. इस शव यात्रा को पूरे शहर में घुमाया गया, इसके बाद शिवपुरी में जाकर अंतिम संस्कार किया गया. ये शव यात्रा, जिस भी रास्ते से गुजरी थोड़ी देर रुक कर लोग देखते दिखे.

हजारों की संख्या में शव यात्रा में हुए शामिलः ये अनोखी शव यात्रा डीएसपी रोड के राजीव गांधी पार्क से पंजाब के बैंड-बाजों के साथ रवाना हुआ. सभी गाड़ियों पर मृत महिला की तस्वीर लगी हुई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवत: इस प्रकार की शहर की पहली अनोखी यात्रा होगी, जब इतनी धूमधाम से शिवपुरी की यात्रा तय की गई. शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. यात्रा के दौरान डीजे के साथ-साथ धार्मिक गाने भी बजाए जा रहे थे.

फतेहाबाद में निकली अनोखी शव यात्रा (Etv Bharat)

विद्या के शव यात्रा में समाज के लोगों ने मिलकर किया सहयोगः जानकारी के मुताबिक डीएसपी रोड स्थित भूप सिंह की पत्नी विद्या का निधन हो गया था. विद्या के 5 पुत्र और दो बेटियों के साथ सहित कुनबा काफी बड़ा है. डूम समाज के मुखिया राय साहब ने बताया कि पूरे समाज के द्वारा पैसे एकत्र करके महिला विद्या देवी की ये शव यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें समाज के सभी लोगों ने सहयोग किया. सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ी लेकर शव यात्रा में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा के रेवाड़ी में आसमान से आई दुल्हनियां, हेलिकॉप्टर से दुल्हन को गांव लेकर पहुंचा दूल्हा - REWARI BRIDE COME BY HELICOPTER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.