ETV Bharat / state

धर्मेन्द्र प्रधान बोले- भजनलाल सरकार ने पहले ही साल में बाउंड्री पार कर दी, नई टीम बीच-बीच में ट्रिपल सेंचुरी भी लगा देती है - RISING RAJASTHAN 2024

राइजिंग राजस्थान समिट के समापन सत्र में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भजनलाल सरकार ने पहले ही साल में बाउंड्री पार कर दी.

राइजिंग राजस्थान समिट का समापन सत्र
राइजिंग राजस्थान समिट का समापन सत्र (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2024, 7:53 PM IST

जयपुर : तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ का समापन हो गया. समापन सत्र में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रदेश की भजनलाल सरकार की तारीफ की. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत दुनिया की सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था बनेगा. साथ ही राजस्थान भारत का अग्रणी राज्य होगा. भजनलाल सरकार ने पहले ही साल में बाउंड्री पार कर दी है. भले ही नई टीम है, लेकिन बीच-बीच में ट्रिपल सेंचुरी भी लगा देती है.

नई टीम की ट्रिपल सेंचुरी : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत दुनिया की सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था बनेगा. साथ ही राजस्थान भारत का अग्रणी राज्य होगा. दुनिया के प्रत्येक कोने में राजस्थान का उद्यमी मौजूद हैं और प्रत्येक राजस्थानी अब आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में नई ऊंचाइयां छू रहा है. प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान जैसे आईआईटी जोधपुर और केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडवांस टेक्नोलॉजी लैब स्थापित करने में मदद करेगी. राजस्थान की विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद 11 प्रतिशत की विकास दर प्रदेशवासियों की मेहनत को दर्शाती है. प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान समिट का सफल आयोजन किया है. साथ ही उनके नेतृत्व में राजस्थान विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खोला पिटारा, राजस्थान को 30 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं की दी सौगात

नेतृत्व राजस्थान करेगा : धमेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था बनेगा. साथ ही राजस्थान भारत का अग्रणी राज्य होगा. भजनलाल सरकार ने पहले ही साल में बाउंड्री पार कर दी है. भले ही नई टीम है, लेकिन बीच-बीच में ट्रिपल सेंचुरी भी लगा देती है. यह अनुभव आज मुझे यहां पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश पांचवीं अर्थव्यवस्था पर है और जिस दिन देश की अर्थव्यवस्था नंबर एक पर पहुंचेगी, उसका नेतृत्व राजस्थान कर रहा होगा, इस बात को कहने में मुझे कोई शक नहीं है.

राजस्थान के लोगों के साथ छलावा किया : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान केवल पूंजी निर्माता ही नहीं, बल्कि नॉलेज-बेस्ड इकोनॉमी है. यहां आईआईटी, आईआईएम, एम्स सहित सभी विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश को जॉब सीकर्स से ज्यादा जॉब क्रिएटर्स की जरूरत है, लेकिन राजस्थान के व्यक्ति को उद्यमिता सिखाने की जरूरत नहीं है, उसमें यह खूबी जन्म से ही होती है. उन्होंने कहा कि जैसे खाड़ी देश विश्व अर्थव्यवस्था के केंद्र हैं, वैसे ही भविष्य में जयपुर-जैसलमेर दुनिया की अर्थव्यवस्था के केंद्र बनना तय है. साथ ही यह समिट इसको दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

इसे भी पढ़ें- दो साल बाद फिर होगा 'राइजिंग राजस्थान', समिट में हुए MOU का होगा रिव्यू : CM भजनलाल

प्रधान ने कहा कि आज जिस बाड़मेर की रिफाइनरी को दिखाया जा रहा है, उसके उद्घाटन कार्यक्रम में मैं मौजूद था. लेकिन मैं बहुत दायित्व से कहना चाहता हूं कि कभी राजनीतिक कारणों से जिस रिफाइनरी को शुरू करने की बात कही गई थी, वह शुरू ही नहीं हुई थी. उस समय जिन लोगों के हाथ में दिल्ली और राजस्थान की बागडोर थी, उन्होंने राजस्थान के लोगों के साथ छलावा किया था. जब वसुंधरा राजे की सरकार आई, उन्होंने यह प्रश्न हमारे सामने रखा. मैंने सारा विषय प्रधानमंत्री मोदी को बताया. कहा कि रिफाइनरी लग जाएगी तो राजस्थान की जनता को धेला भी नहीं मिलेगा और लंबे समय तक केवल राजस्थान का चेहरा ही चलता रहेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री की अनुमति और वसुंधरा राजे के प्रबल आग्रह से हमने भारत सरकार की पीएसयू एचपीसीएल के साथ राजस्थान सरकार का फिर से एमओयू करवाया. उसके बाद आज पचपदरा, मैंने सुना, एक अलग जिला भी बना है और पेट्रोकेमिकल की नई दुनिया भी बन रही है. इस रिफाइनरी का राजस्थान की जीडीपी में भी अलग योगदान रहेगा.

जयपुर : तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ का समापन हो गया. समापन सत्र में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रदेश की भजनलाल सरकार की तारीफ की. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत दुनिया की सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था बनेगा. साथ ही राजस्थान भारत का अग्रणी राज्य होगा. भजनलाल सरकार ने पहले ही साल में बाउंड्री पार कर दी है. भले ही नई टीम है, लेकिन बीच-बीच में ट्रिपल सेंचुरी भी लगा देती है.

नई टीम की ट्रिपल सेंचुरी : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत दुनिया की सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था बनेगा. साथ ही राजस्थान भारत का अग्रणी राज्य होगा. दुनिया के प्रत्येक कोने में राजस्थान का उद्यमी मौजूद हैं और प्रत्येक राजस्थानी अब आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में नई ऊंचाइयां छू रहा है. प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान जैसे आईआईटी जोधपुर और केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडवांस टेक्नोलॉजी लैब स्थापित करने में मदद करेगी. राजस्थान की विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद 11 प्रतिशत की विकास दर प्रदेशवासियों की मेहनत को दर्शाती है. प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान समिट का सफल आयोजन किया है. साथ ही उनके नेतृत्व में राजस्थान विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खोला पिटारा, राजस्थान को 30 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं की दी सौगात

नेतृत्व राजस्थान करेगा : धमेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था बनेगा. साथ ही राजस्थान भारत का अग्रणी राज्य होगा. भजनलाल सरकार ने पहले ही साल में बाउंड्री पार कर दी है. भले ही नई टीम है, लेकिन बीच-बीच में ट्रिपल सेंचुरी भी लगा देती है. यह अनुभव आज मुझे यहां पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश पांचवीं अर्थव्यवस्था पर है और जिस दिन देश की अर्थव्यवस्था नंबर एक पर पहुंचेगी, उसका नेतृत्व राजस्थान कर रहा होगा, इस बात को कहने में मुझे कोई शक नहीं है.

राजस्थान के लोगों के साथ छलावा किया : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान केवल पूंजी निर्माता ही नहीं, बल्कि नॉलेज-बेस्ड इकोनॉमी है. यहां आईआईटी, आईआईएम, एम्स सहित सभी विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश को जॉब सीकर्स से ज्यादा जॉब क्रिएटर्स की जरूरत है, लेकिन राजस्थान के व्यक्ति को उद्यमिता सिखाने की जरूरत नहीं है, उसमें यह खूबी जन्म से ही होती है. उन्होंने कहा कि जैसे खाड़ी देश विश्व अर्थव्यवस्था के केंद्र हैं, वैसे ही भविष्य में जयपुर-जैसलमेर दुनिया की अर्थव्यवस्था के केंद्र बनना तय है. साथ ही यह समिट इसको दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

इसे भी पढ़ें- दो साल बाद फिर होगा 'राइजिंग राजस्थान', समिट में हुए MOU का होगा रिव्यू : CM भजनलाल

प्रधान ने कहा कि आज जिस बाड़मेर की रिफाइनरी को दिखाया जा रहा है, उसके उद्घाटन कार्यक्रम में मैं मौजूद था. लेकिन मैं बहुत दायित्व से कहना चाहता हूं कि कभी राजनीतिक कारणों से जिस रिफाइनरी को शुरू करने की बात कही गई थी, वह शुरू ही नहीं हुई थी. उस समय जिन लोगों के हाथ में दिल्ली और राजस्थान की बागडोर थी, उन्होंने राजस्थान के लोगों के साथ छलावा किया था. जब वसुंधरा राजे की सरकार आई, उन्होंने यह प्रश्न हमारे सामने रखा. मैंने सारा विषय प्रधानमंत्री मोदी को बताया. कहा कि रिफाइनरी लग जाएगी तो राजस्थान की जनता को धेला भी नहीं मिलेगा और लंबे समय तक केवल राजस्थान का चेहरा ही चलता रहेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री की अनुमति और वसुंधरा राजे के प्रबल आग्रह से हमने भारत सरकार की पीएसयू एचपीसीएल के साथ राजस्थान सरकार का फिर से एमओयू करवाया. उसके बाद आज पचपदरा, मैंने सुना, एक अलग जिला भी बना है और पेट्रोकेमिकल की नई दुनिया भी बन रही है. इस रिफाइनरी का राजस्थान की जीडीपी में भी अलग योगदान रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.