ETV Bharat / state

उमरिया के बैगा आदिवासी चित्रकारों को रूट्स बुक में मिली जगह, कलाकृतियों ने मचाई दिल्ली में धूम - delhi exhibitio roots book

Umaria baiga tribal painters : उमरिया जिले के आदिवासी चित्रकारों की कलाकृतियों दिल्ली में धमाल मचा रही हैं. जिले के बैगा आदिवासी चित्रकारों की कलाएं रूट्स की बुक में छा गई हैं. इससे उमरिया के साथ ही मध्यप्रदेश का नाम देश के पटल पर छा गया है.

Umaria baiga tribal painters
आदिवासी चित्रकारों की कलाकृतियों की धूम दिल्ली में
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 4:23 PM IST

उमरिया। दिल्ली में लगी रूटस चित्रकला प्रदर्शनी में उमरिया जिले के बैगा आदिवासी चित्रकारों के 150 से ज्यादा चित्र शामिल किए गए. आशीष आर्ट गैलरी के संचालक निमिष स्वामी ने बताया कि फाइन आर्ट की दुनिया में बैगा आदिवासी चित्रकला को बहुत पसंद किया जाता है और इनकी शैली को लोग देखना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टर मिशेल क्राइट्स द्वारा लगाई गई रूट्स चित्रकला प्रदर्शनी में उन्हें भी अहम भूमिका निभाने का अवसर मिला है. उमरिया जिले के आदिवासी चित्रकारों की कलाकृतियां रूट्स की बुक में छा गई हैं.

Umaria baiga tribal painters
बैगा आदिवासी चित्रकारों की कलाकृतियों को रूट्स बुक में मिला स्थान

रूट्स बुक दिल्ली में लांच

रूट्स बुक दिल्ली में लांच की गई. इस बुक में देश के कुल 24 आदिवासी चित्रकारों के चित्रों का प्रकाशन किया गया है, जिसमें से 7 कलाकार अकेले उमरिया जिले के हैं. खास बात यह है कि इस बुक में गोंड़ चित्रकार स्वर्गीय जनगण सिंह श्याम के चित्र भी शामिल किए गए हैं. बता दें कि जनगण सिंह श्याम डिडौंरी जिले के आदिवासी गोंड़ चित्रकार थे. जिनका विदेश प्रवास के दौरान निधन हो गया था. दिल्ली के हैबीटेड सेंटर में आदिवासी चित्रकारों के चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जहां रूटस की इस बुक को शुक्रवार को लांच किया गया. यह प्रदर्शनी 1 फरवरी को शुरू हुई है और 14 फरवरी तक चलेगी.

Umaria baiga tribal painters
रूट्स बुक दिल्ली में लांच

आदिवासियों के चित्र शामिल

प्रदर्शनी में बैगा, गोंड, मुरिया आदिवासी चित्र शैली के चित्र शामिल किए गए हैं. रूटस बुक में कुल 24 कलाकारों का नाम शामिल किया गया है, जिसमें सात बैगा कलाकार हैं. जनगण तस्वीर खाना के संचालक निमिष स्वामी ने बताया कि इनमें पद्मश्री जोधाइया बाई, झूलन बाई बैगा, रूपा बैगा, सकुन बैगा, फगुनी बैगा, हेमा बैगा, रिंकु बैगा के काम शामिल किए गए हैं. इसके अलावा तीन गोंड कलाकार स्व.जनगण सिंह श्याम, नर्मदा प्रसाद टेकाम, आकाश उईके का भी काम इसमें शामिल है.

ALSO READ:

इन कलाकारों के काम संकलित

रूटस बुक में चार मंडावी कलाकार पिसादू राम, बेलगुर, जयराम और बलदेव मंडावी और सुंदरी बाई रजवार का काम संकलित किया गया है. खास बात यह है कि जिन सात बैगा कलाकारों के चित्र इस बुक में शामिल किए गए हैं, वे सभी उमरिया जिले के हैं. उमरिया जिले के जनगण तस्वीरखाना, आशीष आर्ट गैलरी ग्राम लोढ़ा की कलाकार सकुन बैगा, हेमा बैगा, रूपा बैगा, रामरति बैगा, फगुनी बैगा की 150 से ज्यादा चित्र शामिल किए गए हैं. ये वे आदिवासी चित्रकार हैं, जिन्होंने विलुप्त होती बैगा आदिवासी चित्रकला को फिर से पहचान दिलाई है.

उमरिया। दिल्ली में लगी रूटस चित्रकला प्रदर्शनी में उमरिया जिले के बैगा आदिवासी चित्रकारों के 150 से ज्यादा चित्र शामिल किए गए. आशीष आर्ट गैलरी के संचालक निमिष स्वामी ने बताया कि फाइन आर्ट की दुनिया में बैगा आदिवासी चित्रकला को बहुत पसंद किया जाता है और इनकी शैली को लोग देखना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टर मिशेल क्राइट्स द्वारा लगाई गई रूट्स चित्रकला प्रदर्शनी में उन्हें भी अहम भूमिका निभाने का अवसर मिला है. उमरिया जिले के आदिवासी चित्रकारों की कलाकृतियां रूट्स की बुक में छा गई हैं.

Umaria baiga tribal painters
बैगा आदिवासी चित्रकारों की कलाकृतियों को रूट्स बुक में मिला स्थान

रूट्स बुक दिल्ली में लांच

रूट्स बुक दिल्ली में लांच की गई. इस बुक में देश के कुल 24 आदिवासी चित्रकारों के चित्रों का प्रकाशन किया गया है, जिसमें से 7 कलाकार अकेले उमरिया जिले के हैं. खास बात यह है कि इस बुक में गोंड़ चित्रकार स्वर्गीय जनगण सिंह श्याम के चित्र भी शामिल किए गए हैं. बता दें कि जनगण सिंह श्याम डिडौंरी जिले के आदिवासी गोंड़ चित्रकार थे. जिनका विदेश प्रवास के दौरान निधन हो गया था. दिल्ली के हैबीटेड सेंटर में आदिवासी चित्रकारों के चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जहां रूटस की इस बुक को शुक्रवार को लांच किया गया. यह प्रदर्शनी 1 फरवरी को शुरू हुई है और 14 फरवरी तक चलेगी.

Umaria baiga tribal painters
रूट्स बुक दिल्ली में लांच

आदिवासियों के चित्र शामिल

प्रदर्शनी में बैगा, गोंड, मुरिया आदिवासी चित्र शैली के चित्र शामिल किए गए हैं. रूटस बुक में कुल 24 कलाकारों का नाम शामिल किया गया है, जिसमें सात बैगा कलाकार हैं. जनगण तस्वीर खाना के संचालक निमिष स्वामी ने बताया कि इनमें पद्मश्री जोधाइया बाई, झूलन बाई बैगा, रूपा बैगा, सकुन बैगा, फगुनी बैगा, हेमा बैगा, रिंकु बैगा के काम शामिल किए गए हैं. इसके अलावा तीन गोंड कलाकार स्व.जनगण सिंह श्याम, नर्मदा प्रसाद टेकाम, आकाश उईके का भी काम इसमें शामिल है.

ALSO READ:

इन कलाकारों के काम संकलित

रूटस बुक में चार मंडावी कलाकार पिसादू राम, बेलगुर, जयराम और बलदेव मंडावी और सुंदरी बाई रजवार का काम संकलित किया गया है. खास बात यह है कि जिन सात बैगा कलाकारों के चित्र इस बुक में शामिल किए गए हैं, वे सभी उमरिया जिले के हैं. उमरिया जिले के जनगण तस्वीरखाना, आशीष आर्ट गैलरी ग्राम लोढ़ा की कलाकार सकुन बैगा, हेमा बैगा, रूपा बैगा, रामरति बैगा, फगुनी बैगा की 150 से ज्यादा चित्र शामिल किए गए हैं. ये वे आदिवासी चित्रकार हैं, जिन्होंने विलुप्त होती बैगा आदिवासी चित्रकला को फिर से पहचान दिलाई है.

Last Updated : Feb 6, 2024, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.