ETV Bharat / state

एमपी में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 18 लोग जख्मी - Ujjain Bus Overturned In Ditch

उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. 40 यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी. घटना में करीब 18 यात्री घायल बताए जा रहे हैं.

UJJAIN ROAD ACCIDENT
यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 2:47 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 6:07 PM IST

उज्जैन। जिले से 50 किलोमीटर दूर एक गांव में बड़ा सड़क हादसा हो गया. बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी. घटना में करीब 18 यात्री घायल हो गए हैं. जबकि बस में 40 यात्री सवार थे. सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी

घटना उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर नारायणा व सेकाखेड़ी गांव के बीच हुआ है. महीदपुर थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के दौरान यात्रियों से भरी बस खाई में पलट गई. जिससे बस में सवार 18 यात्री घायल हुए हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा.' बताया जा रहा है कि बस उज्जैन शहर से तहसील महीदपुर जा रही थी. पुलिस ने कहा कि ड्राइवर को तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं.

यहां पढ़ें...

नर्मदापुरम के मटकुली के पास अनियंत्रित होकर बस पलटी, 16 यात्रियों को आई चोट, 1 बच्ची गंभीर रूप से घायल

शुक्रवार को हादसों से दहला मध्य प्रदेश, अलग-अलग घटनाओं में 6 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार

मामले में एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि प्रशासन को सुबह हादसे की सूचना मिली थी. जिसके बाद हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. जिसे तलाशा जा रहा है, जिससे हादसे की सही वजह मालूम चल सके. उन्होंने कहा मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच चल रही है.

उज्जैन। जिले से 50 किलोमीटर दूर एक गांव में बड़ा सड़क हादसा हो गया. बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी. घटना में करीब 18 यात्री घायल हो गए हैं. जबकि बस में 40 यात्री सवार थे. सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी

घटना उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर नारायणा व सेकाखेड़ी गांव के बीच हुआ है. महीदपुर थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के दौरान यात्रियों से भरी बस खाई में पलट गई. जिससे बस में सवार 18 यात्री घायल हुए हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा.' बताया जा रहा है कि बस उज्जैन शहर से तहसील महीदपुर जा रही थी. पुलिस ने कहा कि ड्राइवर को तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं.

यहां पढ़ें...

नर्मदापुरम के मटकुली के पास अनियंत्रित होकर बस पलटी, 16 यात्रियों को आई चोट, 1 बच्ची गंभीर रूप से घायल

शुक्रवार को हादसों से दहला मध्य प्रदेश, अलग-अलग घटनाओं में 6 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार

मामले में एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि प्रशासन को सुबह हादसे की सूचना मिली थी. जिसके बाद हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. जिसे तलाशा जा रहा है, जिससे हादसे की सही वजह मालूम चल सके. उन्होंने कहा मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच चल रही है.

Last Updated : Jun 24, 2024, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.