शहडोल: शहडोल जिले में सातवें रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहडोल जिले के लिए कई ऐसी बड़ी घोषणाएं की जो जिले के लिए बड़ी सौगात बनकर सामने आई हैं. यहां के विकास में ये योजनाएं चार चांद लगाएंगी, जिसमें एक रिंग रोड भी शामिल है.
मुख्यमंत्री ने की कई बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहडोल संभाग के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की हैं. जिसमें सबसे पहली घोषणा मुख्यमंत्री ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज शहडोल के लिए की है, जो की छतवई में स्थित है. इंजीनियरिंग कॉलेज में मुख्यमंत्री ने बीटेक की नई ब्रांच खोलने जिसमें शहडोल में स्नातक स्तर का बीटेक पाठ्यक्रम, आगामी सत्र से कंप्यूटर साइंस में नई टेक्नोलॉजी एआईएमएल, आईओटी, ड्रोन आदि का समावेश करने स्नातकोत्तर स्तर का एमटेक, पार्ट टाइम पाठ्यक्रम, माइनिंग इंजीनियरिंग भी इसी सत्र से प्रारंभ करने की घोषणा की है. इसके साथ ही सेंट्रल वर्कशॉप, ट्रांसिट, हॉस्टल एवं स्पोर्ट्स ग्राउंड भी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में विकसित करने की घोषणा की है.
- शहडोल में छप्पर फाड़ आए पैसे, आदिवासी अंचल की बदल जाएगी रंगत, उद्योगपतियों ने खोला खजाना
- मध्यप्रदेश में बनेगा स्टेट कैपिटल रीजन! सीएम का ऐलान NCR जैसा होगा मास्टर प्लान
अब बनेगी यहां चमचमाती रिंग रोड
अगर कोई निवेशक निवेश करता है, तो उसमें सबसे बड़ा रोल पहुंच मार्ग का भी होता है यानि सड़कों का जाल अहम रोल अदा करता है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान शहडोल संभाग में सड़कों को लेकर भी कई बड़ी-बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान शहडोल में एक नई रिंग रोड के निर्माण की भी घोषणा की है, तो वहीं शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले में बाईपास निर्माण की भी घोषणा की है.