ETV Bharat / state

फिल्मी गानों पर किन्नरों का रेलवे ट्रैक,ओवर ब्रिज पर ठुमका, सिर पर किस बात का भूत सवार - JABALPUR KINNARS MAKING REELS

किन्नरों द्वारा जबलपुर के सार्वजनिक स्थानों पर रील्स बनाने पर पुलिस एक्शन के मूड में है. अब रेलवे ट्रैक पर भी पहुंचकर बनाई रील.

JABALPUR KINNARS MAKING REELS
किन्नर बना रहे सार्वजनिक स्थानों पर रील्स (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 10:53 AM IST

जबलपुर: किन्नरों की वजह से आम जनता अक्सर परेशानी में पड़ जाती है. कई बार किन्नर लोगों से पैसे मांगने को लेकर परेशान भी कर देते हैं. इस बार मामला अवैध वसूली का नहीं है बल्कि किन्नरों के द्वारा रील्स बनाने को लेकर है. जबलपुर में किन्नरों का एक समूह रील्स बना रहा है. इनमें अश्लीलता के साथ ही साथ इन लोगों ने प्रतिबंधित सार्वजनिक स्थानों पर ये रील्स बनाई है. पुलिस अब इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

किन्नर बना रहे सार्वजनिक स्थानों पर रील्स

सोशल मीडिया के लिए रील बनाना और उसे वायरल करना अब चलन बन गया है. बच्चे, बूढ़े जवान सब रील बना रहे हैं. लेकिन फेमस होने के चक्कर में कई बार लोग अपनी मर्यादा भूल जाते हैं. जबलपुर में अब किन्नर कुछ ऐसा कर रहे हैं जो पूरे समाज के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. किन्नर समूह जगह-जगह आपत्तिजनक कपड़ों में सार्वजनिक स्थानों पर रील्स बना रहे हैं और उसे वायरल कर रहे हैं. किन्नर अब प्रतिबंधित स्थान रेलवे ट्रैक और ओवर ब्रिज पर भी जमकर रील्स बना रहे हैं.

सार्वजनिक जगहों पर किन्नर बना रहे रील्स (ETV Bharat)
Kinnars making reels on public places
सार्वजनिक जगहों पर किन्नरों की रील (ETV Bharat)

रेलवे दे चुका है सख्त हिदायत

रेल प्रशासन पहले ही इस बात की हिदायत दे चुका है कि ट्रेनों के आसपास या रेलवे ट्रैक के पास रील्स ना बनाएं. यह बहुत खतरनाक है. इसमें किसी की जान भी जा सकती है. रील बनाने के चक्कर में कई लोगों की जान जा भी चुकी है. ऐसी हरकतों के खिलाफ रेल प्रशासन कार्रवाई भी करता है लेकिन इसके बावजूद जबलपुर की एक किन्नर ने रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Kinnars making reels on railway track
किन्नरों ने रेलवे ट्रैक पर भी बनाई रील (ETV Bharat)

ओवर ब्रिज और सार्वजनिक स्थानों पर भी रील्स

जबलपुर में किन्नर सार्वजनिक स्थानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. बेहद ट्रैफिक वाले बाजार में आती-जाती गाड़ियों के बीच में किन्नर रील बना रहे हैं. वहीं जबलपुर के ओवर ब्रिज पर भी तेज गति से चलने वाले ट्रैफिक के बीच में अचानक नाचते हुए आ जाते हैं. इस दौरान वाहन चालक का ध्यान भटकने से बड़ा हादसा भी हो सकता है. बीच बाजार जहां देखो वहीं किन्नर नाचते हुए रील्स बनवा रहे हैं कई बार तो इस दौरान अपनी ड्रेस का भी ख्याल नहीं रखते.

Kinnars making reels on Over Bridge
ओवर ब्रिज पर किन्रर बना रहे रील (ETV Bharat)

पुलिस करने जा रही कार्रवाई

जबलपुर के एडिशनल एसपी आनंद कलादगी का कहना है कि "उन्हें भी ऐसी जानकारी मिली है कि किन्नर सार्वजनिक स्थानों पर रील बना रहे हैं. किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं है लेकिन ऐसा काम करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

जबलपुर: किन्नरों की वजह से आम जनता अक्सर परेशानी में पड़ जाती है. कई बार किन्नर लोगों से पैसे मांगने को लेकर परेशान भी कर देते हैं. इस बार मामला अवैध वसूली का नहीं है बल्कि किन्नरों के द्वारा रील्स बनाने को लेकर है. जबलपुर में किन्नरों का एक समूह रील्स बना रहा है. इनमें अश्लीलता के साथ ही साथ इन लोगों ने प्रतिबंधित सार्वजनिक स्थानों पर ये रील्स बनाई है. पुलिस अब इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

किन्नर बना रहे सार्वजनिक स्थानों पर रील्स

सोशल मीडिया के लिए रील बनाना और उसे वायरल करना अब चलन बन गया है. बच्चे, बूढ़े जवान सब रील बना रहे हैं. लेकिन फेमस होने के चक्कर में कई बार लोग अपनी मर्यादा भूल जाते हैं. जबलपुर में अब किन्नर कुछ ऐसा कर रहे हैं जो पूरे समाज के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. किन्नर समूह जगह-जगह आपत्तिजनक कपड़ों में सार्वजनिक स्थानों पर रील्स बना रहे हैं और उसे वायरल कर रहे हैं. किन्नर अब प्रतिबंधित स्थान रेलवे ट्रैक और ओवर ब्रिज पर भी जमकर रील्स बना रहे हैं.

सार्वजनिक जगहों पर किन्नर बना रहे रील्स (ETV Bharat)
Kinnars making reels on public places
सार्वजनिक जगहों पर किन्नरों की रील (ETV Bharat)

रेलवे दे चुका है सख्त हिदायत

रेल प्रशासन पहले ही इस बात की हिदायत दे चुका है कि ट्रेनों के आसपास या रेलवे ट्रैक के पास रील्स ना बनाएं. यह बहुत खतरनाक है. इसमें किसी की जान भी जा सकती है. रील बनाने के चक्कर में कई लोगों की जान जा भी चुकी है. ऐसी हरकतों के खिलाफ रेल प्रशासन कार्रवाई भी करता है लेकिन इसके बावजूद जबलपुर की एक किन्नर ने रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Kinnars making reels on railway track
किन्नरों ने रेलवे ट्रैक पर भी बनाई रील (ETV Bharat)

ओवर ब्रिज और सार्वजनिक स्थानों पर भी रील्स

जबलपुर में किन्नर सार्वजनिक स्थानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. बेहद ट्रैफिक वाले बाजार में आती-जाती गाड़ियों के बीच में किन्नर रील बना रहे हैं. वहीं जबलपुर के ओवर ब्रिज पर भी तेज गति से चलने वाले ट्रैफिक के बीच में अचानक नाचते हुए आ जाते हैं. इस दौरान वाहन चालक का ध्यान भटकने से बड़ा हादसा भी हो सकता है. बीच बाजार जहां देखो वहीं किन्नर नाचते हुए रील्स बनवा रहे हैं कई बार तो इस दौरान अपनी ड्रेस का भी ख्याल नहीं रखते.

Kinnars making reels on Over Bridge
ओवर ब्रिज पर किन्रर बना रहे रील (ETV Bharat)

पुलिस करने जा रही कार्रवाई

जबलपुर के एडिशनल एसपी आनंद कलादगी का कहना है कि "उन्हें भी ऐसी जानकारी मिली है कि किन्नर सार्वजनिक स्थानों पर रील बना रहे हैं. किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं है लेकिन ऐसा काम करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.