ETV Bharat / state

देवभूमि में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी दिखाएंगे दम, नेशनल गेम्स में शामिल होंगे सैकड़ों प्लेयर - 38TH NATIONAL GAMES

38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन उत्तराखंड में किया जाएगा. मध्य प्रदेश से 335 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. जिसका खर्च मोहन यादव सरकार उठाएगी.

38TH NATIONAL GAMES
देवभूमि में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी दिखाएंगे दम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 3:20 PM IST

भोपाल: 38वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में 28 जनवरी से किया जा रहा है. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 335 खिलाड़ी 25 प्रकार के खेलों में अपना प्रदर्शन करेंगे. मध्य प्रदेश की टीम को उत्तराखंड भेजने से पहले प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने पत्रकारवार्ता में बताया कि "खिलाड़ियों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण और ससांधन उपलबध कराया गया है. सभी खेलों के प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो चुके हैं. राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश सरकार नगद राशि का पुरस्कार भी देगी."

ओलंपिक खिलाड़ी विवेक और एश्वर्य भी लेंगे हिस्सा

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि "38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 5 लाख रुपए, रजत पदक विजेता को 3.20 लाख रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले को 2.40 लाख रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. सारंग ने बताया कि इस खेल में मध्य प्रदेश से महिला और पुरुष हॉकी टीम शामिल होगी. जिसमें 32 खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 28 खिलाड़ी एथलेटिक्स में और 23-23 खिलाड़ी रोइंग व वुशु खेल के हैं. बता दें कि इस खेल में मध्य प्रदेश के ओलंपिक खिलाड़ी विवेक सागर और एश्वर्य प्रताप सिंह भी हिस्सा लेंगे.

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने दी जानकारी (ETV Bharat)

100 साल पहले 1924 में हुई थी शुरुआत

राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 100 साल पहले की गई थी. तब इसे ओलंपिक के नाम से जाना जाता था. पहली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन अविभाजित भारत के लाहौर में सन 1924 में किया गया था. तब से अब तक दो बार राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश के जबलपुर में हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि सन 1953 में 15वें राष्ट्रीय खेल और 1963 में 20वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर में किया गया था. वहीं 37वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन गोवा में किया गया था. इसमें मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने 38 स्वर्ण, 35 रजत और 39 कांस्य पदक जीते थे.

खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं

उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और स्पोर्टस स्टाफ का ट्रेन में थर्ड एसी का किराया सरकार देगी. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को ट्रैक सूट, टी शर्ट, शूज, मोजे, ट्राली बैग, हैंड टॉवेल दिया जाएगा. इसके साथ ही खेल के दौरान खिलाड़ियों को स्पोर्टस साइंस का सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमें फीजियो स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट, न्यूट्रीशन, स्पार्टस सायकालाजिस्ट, मसाजर, फीजियोथेरेपिस्ट और वीडियो एनाजलायजर शामिल हैं.

भोपाल: 38वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में 28 जनवरी से किया जा रहा है. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 335 खिलाड़ी 25 प्रकार के खेलों में अपना प्रदर्शन करेंगे. मध्य प्रदेश की टीम को उत्तराखंड भेजने से पहले प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने पत्रकारवार्ता में बताया कि "खिलाड़ियों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण और ससांधन उपलबध कराया गया है. सभी खेलों के प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो चुके हैं. राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश सरकार नगद राशि का पुरस्कार भी देगी."

ओलंपिक खिलाड़ी विवेक और एश्वर्य भी लेंगे हिस्सा

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि "38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 5 लाख रुपए, रजत पदक विजेता को 3.20 लाख रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले को 2.40 लाख रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. सारंग ने बताया कि इस खेल में मध्य प्रदेश से महिला और पुरुष हॉकी टीम शामिल होगी. जिसमें 32 खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 28 खिलाड़ी एथलेटिक्स में और 23-23 खिलाड़ी रोइंग व वुशु खेल के हैं. बता दें कि इस खेल में मध्य प्रदेश के ओलंपिक खिलाड़ी विवेक सागर और एश्वर्य प्रताप सिंह भी हिस्सा लेंगे.

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने दी जानकारी (ETV Bharat)

100 साल पहले 1924 में हुई थी शुरुआत

राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 100 साल पहले की गई थी. तब इसे ओलंपिक के नाम से जाना जाता था. पहली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन अविभाजित भारत के लाहौर में सन 1924 में किया गया था. तब से अब तक दो बार राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश के जबलपुर में हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि सन 1953 में 15वें राष्ट्रीय खेल और 1963 में 20वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर में किया गया था. वहीं 37वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन गोवा में किया गया था. इसमें मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने 38 स्वर्ण, 35 रजत और 39 कांस्य पदक जीते थे.

खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं

उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और स्पोर्टस स्टाफ का ट्रेन में थर्ड एसी का किराया सरकार देगी. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को ट्रैक सूट, टी शर्ट, शूज, मोजे, ट्राली बैग, हैंड टॉवेल दिया जाएगा. इसके साथ ही खेल के दौरान खिलाड़ियों को स्पोर्टस साइंस का सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमें फीजियो स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट, न्यूट्रीशन, स्पार्टस सायकालाजिस्ट, मसाजर, फीजियोथेरेपिस्ट और वीडियो एनाजलायजर शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.