मंदसौर: उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा अपनी विधानसभा के ग्राम धुंधडका में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे. उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को 5-5 हजार रुपए सहायता राशि वितरित की. वहीं, उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा निजी खर्चे पर किए गए इस विवाह समारोह की भी तारीफ की. इसके बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मंदसौर जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित के पदभार ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया.
गुटबाजी की बात से किया इनकार
लंबी कवायद के बाद प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भाजपा जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणाएं हो गई हैं. बताया गया कि पार्टी ने जिला अध्यक्ष पदों के चुनाव को लेकर एक गाइडलाइन तय करते हुए काफी मंथन के बाद नए अध्यक्षों का मनोनयन किया है. वहीं, जिला अध्यक्षों की नाम की घोषणा होने के बाद कई जिलों से पार्टी अंदरूनी कलह की बात कही जा रही थी. जिस पर प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने पार्टी के अंदर किसी भी तरह की गुटबाजी की बात से इनकार किया है.
- मुरैना में BJP ने नए जिला अध्यक्ष की ओट में कैसे साधा जातिगत समीकरण, समझिए?
- निजी खर्च पर कराई 10 गरीब कन्याओं की शादी, आशीर्वाद देने पहुंचीं बड़ी हस्तियां
जारी होंगे नई शराब दुकान के लाइसेंस
मंदसौर दौरे पर आए डिप्टी सीएम ने नई आबकारी नीति के दौरान प्रदेश में करीब 225 नई शराब दुकानें और उनके साथ छोटे अहाते खोलने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ''इस बिंदु पर फिलहाल कैबिनेट स्तर पर मंथन चल रहा है.'' उन्होंने कहा कि, ''सरकार धार्मिक स्थान, शहरों और घनी बस्तियों का ख्याल रखकर ही इस मसले पर फैसला लेगी. शराब दुकानों के नए लाइसेंस जारी करने के मामले में सरकार द्वारा प्रदेश के साधु-संतों की भावनाओं और धार्मिक स्थलों की परिधि का भी ध्यान रखा जाएगा.''