ETV Bharat / state

छोटे से गांव की दो आशाओं को सरकार का दिल्ली बुलावा, 26 जनवरी की परेड में होंगी शामिल - ASHA WORKERS IN 26TH JAN PARADE

विंध्य के लिए गर्व का क्षण, 26 जनवरी की परेड में शामिल होने मैहर की पुष्पा पेटल और मीना सेन को आया बुलावा

ASHA WORKERS IN 26TH JAN PARADE
किसान परिवार से हैं दोनों आशा कार्यकर्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 1:46 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 2:43 PM IST

मैहर/सतना : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में होने वाली परेड में मैहर जिले की दो आशा कार्यकर्ता शामिल होंगी. पूरे प्रदेश से कुल 50 आशा कार्यकर्ता को दिल्ली की परेड में शामिल होने के लिए चयनित किया गया है. ऐसे में विंध्य के मैहर जिले से मीना सेन और पुष्पा पटेल को सरकार का बुलावा आया है. मीना सेन मैहर के घोरवाही ग्राम की आशा कार्यकर्ता हैं, तो वहीं पुष्पा पटेल रामनगर के हरदुआ ग्राम की आशा कार्यकर्ता हैं.

किसान परिवार से हैं दोनों आशा कार्यकर्ता

आपको बता दें कि सतना और मैहर दोनों जिले में करीब 22 सौ आशा कार्यकर्ता पदस्थ हैं. इनमें से दो आशा कार्यकर्ताओं का चयन होना मैहर समेत समूचे विंध्य के लिए गर्व की बात है. मीना सेन एक किसान की पत्नी हैं, वह 2300 से ज्यादा आबादी वाले घोरवाही ग्राम में वर्ष 2013 से सेवाएं दे रही हैं. उनके पति रामफल सेन पेशे से खेती किसानी का कार्य करते हैं. वहीं दूसरी आशा कार्यकर्ता पुष्पा पटेल भी एक किसान की पत्नी हैं. वे 975 से ज्यादा की आबादी वाले हरदुआ ग्राम में वर्ष 2006 से अपनी सेवाएं दे रही हैं. पुष्पा के पति रामसुशील पटेल भी खेती किसानी का कार्य करते हैं.

maihar asha karyakarta in 26 jan parade
आशा कार्यकर्ती पुष्पा पटेल और मीना सेन (Etv Bharat)

'आशाओं का सम्मान, पीएम को धन्यवाद'

दिल्ली से बुलावा आने पर दोनों आशा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रही हैं. दोनों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सामने आने का उन्हें मौका मिला है, ऐसे में इस परेड में शामिल उनके लिए सौभाग्य की बात है. पुष्पा पटेल ने कहा, '' हम बेहद खुश हैं कि हमें दिल्ली में होने वाली परेड से बुलावा आया. हमने कभी सोचा नहीं था कि हम लोग इतने छोटे से गांव के निवासी हैं, और हमें दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए बुलावा आएगा.'' दोनों आशा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

अच्छा कार्य करने पर हुआ चयन (Etv Bharat)

अच्छा कार्य करने पर हुआ चयन

इस बारे में सतना/मैहर जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी एल के तिवारी ने बताया, '' गणतंत्र दिवस में प्रदेश में अच्छा कार्य करने वाली 50 आशा कार्यकर्ताओ को चयनित किया गया है. एक पुष्पा पटेल हैं जो रामनगर ब्लॉक की हैं, और दूसरी मीना सेन हैं जो मैहर की हैं. इनके प्रतिमाह कार्य करने की रिपोर्ट ऑनलाइन रिकॉर्ड होती है, जिसमें एन सी रजिस्ट्रेशन, वेंटिलेटर चेकअप, हाई रिस्क मदर आईडेंटिफिकेशन जैसे प्रमुख कार्यों में इनका कार्य सर्वाधिक रहा. पूरे जिलें में इस आधार पर इनका चयन किया गया.''

सराकर कर रही आने जाने की पूरी व्यवस्था

मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने आगे बताया, '' इनके चयन की प्रक्रिया भोपाल स्तर से हुई थी. ऐसे में इनके आने जाने की व्यवस्था वहीं से की जा रही है. इन्हें सारी चीजों से अवगत करा दिया गया है और दोनों आशा कार्यकर्ता निर्धारित समय पर दिल्ली पहुंचेगी, जहां वह गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी, ये हमारे लिए गर्व का विषय है''

यह भी पढ़ें -

मैहर/सतना : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में होने वाली परेड में मैहर जिले की दो आशा कार्यकर्ता शामिल होंगी. पूरे प्रदेश से कुल 50 आशा कार्यकर्ता को दिल्ली की परेड में शामिल होने के लिए चयनित किया गया है. ऐसे में विंध्य के मैहर जिले से मीना सेन और पुष्पा पटेल को सरकार का बुलावा आया है. मीना सेन मैहर के घोरवाही ग्राम की आशा कार्यकर्ता हैं, तो वहीं पुष्पा पटेल रामनगर के हरदुआ ग्राम की आशा कार्यकर्ता हैं.

किसान परिवार से हैं दोनों आशा कार्यकर्ता

आपको बता दें कि सतना और मैहर दोनों जिले में करीब 22 सौ आशा कार्यकर्ता पदस्थ हैं. इनमें से दो आशा कार्यकर्ताओं का चयन होना मैहर समेत समूचे विंध्य के लिए गर्व की बात है. मीना सेन एक किसान की पत्नी हैं, वह 2300 से ज्यादा आबादी वाले घोरवाही ग्राम में वर्ष 2013 से सेवाएं दे रही हैं. उनके पति रामफल सेन पेशे से खेती किसानी का कार्य करते हैं. वहीं दूसरी आशा कार्यकर्ता पुष्पा पटेल भी एक किसान की पत्नी हैं. वे 975 से ज्यादा की आबादी वाले हरदुआ ग्राम में वर्ष 2006 से अपनी सेवाएं दे रही हैं. पुष्पा के पति रामसुशील पटेल भी खेती किसानी का कार्य करते हैं.

maihar asha karyakarta in 26 jan parade
आशा कार्यकर्ती पुष्पा पटेल और मीना सेन (Etv Bharat)

'आशाओं का सम्मान, पीएम को धन्यवाद'

दिल्ली से बुलावा आने पर दोनों आशा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रही हैं. दोनों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सामने आने का उन्हें मौका मिला है, ऐसे में इस परेड में शामिल उनके लिए सौभाग्य की बात है. पुष्पा पटेल ने कहा, '' हम बेहद खुश हैं कि हमें दिल्ली में होने वाली परेड से बुलावा आया. हमने कभी सोचा नहीं था कि हम लोग इतने छोटे से गांव के निवासी हैं, और हमें दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए बुलावा आएगा.'' दोनों आशा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

अच्छा कार्य करने पर हुआ चयन (Etv Bharat)

अच्छा कार्य करने पर हुआ चयन

इस बारे में सतना/मैहर जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी एल के तिवारी ने बताया, '' गणतंत्र दिवस में प्रदेश में अच्छा कार्य करने वाली 50 आशा कार्यकर्ताओ को चयनित किया गया है. एक पुष्पा पटेल हैं जो रामनगर ब्लॉक की हैं, और दूसरी मीना सेन हैं जो मैहर की हैं. इनके प्रतिमाह कार्य करने की रिपोर्ट ऑनलाइन रिकॉर्ड होती है, जिसमें एन सी रजिस्ट्रेशन, वेंटिलेटर चेकअप, हाई रिस्क मदर आईडेंटिफिकेशन जैसे प्रमुख कार्यों में इनका कार्य सर्वाधिक रहा. पूरे जिलें में इस आधार पर इनका चयन किया गया.''

सराकर कर रही आने जाने की पूरी व्यवस्था

मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने आगे बताया, '' इनके चयन की प्रक्रिया भोपाल स्तर से हुई थी. ऐसे में इनके आने जाने की व्यवस्था वहीं से की जा रही है. इन्हें सारी चीजों से अवगत करा दिया गया है और दोनों आशा कार्यकर्ता निर्धारित समय पर दिल्ली पहुंचेगी, जहां वह गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी, ये हमारे लिए गर्व का विषय है''

यह भी पढ़ें -

Last Updated : Jan 17, 2025, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.