भोपाल : केंद्र सरकार के साथ ही मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार लगातार किसानों को खुशखबरी दे रही है. हालांकि अभी गेहूं की फसलों की सिंचाई में किसान जुटे हैं लेकिन केंद्र सरकार के साथ ही मोहन यादव सरकार ने गेहूं खरीदी के बारे में अभी से अहम घोषणा कर दी है. इसके अनुसार साल 2025-26 के लिये गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये घोषित कर दिया गया है. गौरतलब है कि ये रेट पिछले साल की तुलना में डेढ़ सौ रुपये ज्याादा है. किसानों को उम्मीद है कि जब गेहूं खरीदी का समय आएगा तो राज्य सरकार बोनस की भी घोषणा करेगी.
मार्च में गेहूं खरीदी के लिए अभी से करें इंतजाम
मध्यप्रदेश के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत का कहना है "किसानों ने इस बार भी व्यापक स्तर पर गेहूं की बुवाई की है. क्योंकि किसानों को भरोसा था कि सरकार एमएसपी पर गेहूं की खरीदी करेगी." वहीं, राज्य सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए अभी से गेहूं खरीदने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. गेहूं उपार्जन के लिए विभाग के आला अफसरों ने मातहत अफसरों को निर्देश दिए हैं कि भले ही गेहूं की खरीदी मार्च में होनी है लेकिन अभी से बारदाना, भंडारण, परिवहन की व्यवस्था कर ली जाए. इसके साथ ही खरीद केंद्रों पर गेहूं की साफ-सफाई और किसानों को सुविधाएं देने के पूरे इंतजाम हों.
- शिवराज सिंह का किसानों को तोहफा, कोपरा पर बढ़ाई एमएसपी, एमपी में होगा बड़ा असर
- मोहन यादव सरकार देगी 10 हजार करोड़, धान की MSP से किसानों के खातों में होगी धनवर्षा
इस साल गेहूं के खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद
बता दें कि पिछले साल मध्यप्रदेश में करीब 6 लाख 16 हजार किसानों ने करीब 48 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद केंद्रों पर बेचा था. पिछले साल मध्यप्रदेश में साढ़े 3 हजार से ज्यादा गेहूं उपार्जन केंद्र बनाए गए. इनकी संख्या इस साल बढ़ने की उम्मीद है. किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में समर्थन मूल्य राशि के सीधे भुगतान की व्यवस्था की गई थी. इस बार किसानों के भुगतान की प्रक्रिया और सरल होगी, क्योंकि अब ई-मंडी शुरू हो चुकी है. इससे किसानों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.