ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर में दो अनुष्ठान, नरेंद्र मोदी बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री, मैच में भारत की जीत की प्रार्थना - Mahakal Temple Worship For PM And India

नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं. पीएम मोदी को लेकर महाकाल मंदिर में पूजन अनुष्ठान किया गया. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान मैच में भारत की जीत को लेकर भी अनुष्ठान महाकाल मंदिर में किए गए हैं.

UJJAIN CHANTING OF MAHAMRITYUNJAYA MANTRA FOR PM
महाकाल में मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्रा की शपथ लेने को लेकर किया गया पूजा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 6:19 PM IST

उज्जैन। नरेंद्र दामोदर दास मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसको लेकर भगवान महाकाल में महामृत्युंजय मंत्र का जाप और पूजा-पाठ किया गया. भगवान महाकाल से नरेंद्र मोदी को स्वस्थ बनाए रखने की प्रार्थना की गई. साथ ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहे ऐसी कामना की गई है. बता दें कि इससे पहले पंडित केवल जवाहरलाल नेहरू का तीन बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा एक और हवन-यज्ञ किया गया. दूसरा हवन-यज्ञ आज होने वाले भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप मैच में भारत की जीत को लेकर किया गया.

मोदी के तीसरी बार पीएम की शपथ ग्रहण को लेकर महाकाल में किया गया अनुष्ठान (ETV Bharat)

महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ दी गई पूर्णाहुति

उज्जैन महाकाल मंदिर के पुरोहित आशु गुरु ने बताया कि "इस पूजन-हवन के माध्यम से देश में सुख-शांति, समृद्धि, अच्छी सरकार चले और प्रधानमंत्री को स्वास्थ्य लाभ मिले ऐसी कामना की जा रही है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इसको लेकर चुनाव परिणाम आते ही महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और पुरोहितों ने यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन शुरू कर दिया था. जिसमें सात दिवसीय पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया गया और महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ पूर्णाहुति की गई."

ये भी पढ़ें:

केंद्र में शिवराज और महाराज बन रहे मंत्री, पीएम मोदी के साथ ले सकते हैं शपथ, एमपी की बढ़ी ताकत

लोकसभा चुनाव में इन वजहों से डूबी कांग्रेस की नैया, अंदरूनी कलह से लेकर पैसों की कमी तक ये दिए जा रहे बहाने

T20 वर्ल्ड कप जीत की प्रार्थना

T20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है. जिसमें पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है. T20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान से भारत की जीत के लिए उज्जैन महाकाल में पूजा पाठ किया गया. महाकाल के चरणों में सभी खिलाड़ियों के फोटो रखकर भगवान से जीत की प्रार्थना की गई है. बता दें कि इंदौर में आयोजित मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने महाकाल से आशीर्वाद लेकर अच्छा परफॉर्मेंस दिखा चुके है. विराट कोहली सहित कई खिलाड़ी समय-समय पर भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं.

उज्जैन। नरेंद्र दामोदर दास मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसको लेकर भगवान महाकाल में महामृत्युंजय मंत्र का जाप और पूजा-पाठ किया गया. भगवान महाकाल से नरेंद्र मोदी को स्वस्थ बनाए रखने की प्रार्थना की गई. साथ ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहे ऐसी कामना की गई है. बता दें कि इससे पहले पंडित केवल जवाहरलाल नेहरू का तीन बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा एक और हवन-यज्ञ किया गया. दूसरा हवन-यज्ञ आज होने वाले भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप मैच में भारत की जीत को लेकर किया गया.

मोदी के तीसरी बार पीएम की शपथ ग्रहण को लेकर महाकाल में किया गया अनुष्ठान (ETV Bharat)

महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ दी गई पूर्णाहुति

उज्जैन महाकाल मंदिर के पुरोहित आशु गुरु ने बताया कि "इस पूजन-हवन के माध्यम से देश में सुख-शांति, समृद्धि, अच्छी सरकार चले और प्रधानमंत्री को स्वास्थ्य लाभ मिले ऐसी कामना की जा रही है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इसको लेकर चुनाव परिणाम आते ही महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और पुरोहितों ने यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन शुरू कर दिया था. जिसमें सात दिवसीय पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया गया और महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ पूर्णाहुति की गई."

ये भी पढ़ें:

केंद्र में शिवराज और महाराज बन रहे मंत्री, पीएम मोदी के साथ ले सकते हैं शपथ, एमपी की बढ़ी ताकत

लोकसभा चुनाव में इन वजहों से डूबी कांग्रेस की नैया, अंदरूनी कलह से लेकर पैसों की कमी तक ये दिए जा रहे बहाने

T20 वर्ल्ड कप जीत की प्रार्थना

T20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है. जिसमें पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है. T20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान से भारत की जीत के लिए उज्जैन महाकाल में पूजा पाठ किया गया. महाकाल के चरणों में सभी खिलाड़ियों के फोटो रखकर भगवान से जीत की प्रार्थना की गई है. बता दें कि इंदौर में आयोजित मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने महाकाल से आशीर्वाद लेकर अच्छा परफॉर्मेंस दिखा चुके है. विराट कोहली सहित कई खिलाड़ी समय-समय पर भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.