चित्तौड़गढ़. राजस्थान में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना बुधवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे और जिला कांग्रेस कार्यालय में मीडिया करने से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय तथा स्थानीय मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी और दावा किया कि जनता में बदलाव का माहौल दिख रहा है. इस चुनाव में 1998 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह को हराने जैसा माहौल नजर आ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी सीपी जाेशी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे पिछले 10 साल से इस क्षेत्र से सांसद हैं, लेकिन उनके खाते में एक भी उपलब्धि नहीं है. केवल लच्छेदार भाषण देकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.
आंजना ने कहा कि क्षेत्र के किसानों और आम लोगों की पीड़ा बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार फसलों पर समर्थन मूल्य की घोषणा जब तक करती है, तब तक किसान अपनी जिन्स बाजारों में बेच देता है. औने-पौने दामों में फसल बेचने को मजबूर किसानों की सुध आजतक भाजपा प्रत्याशी ने नहीं ली है. 10 वर्ष पूर्व गिरिजा व्यास यहां सांसद थीं, तब उन्होंने अफीम किसानों को राहत देते हुए अफीम के मूल्य बढ़वाए थे, लेकिन इतने वर्षाें बाद भी अफीम की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सीपीएस पद्धति को लेकर किसानों में हाहाकार मचा है, लेकिन जोशी को कोई लेना-देना नहीं है.
पढ़ें : चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस ने आंजना को मैदान में उतारा, दिग्गज नेता जसवंत को हराकर आये थे सुर्खियों में
जिस फसल के दाम तक तय नहीं हैं, उसकी बुआई किसान से सरकार करवा रही है. वहीं, हंकाई के नाम पर 10 से 15 हजार रुपये तक की वसूली की जा रही है, लेकिन सांसद मौन हैं. एनडीपीएस की धारा 8/29 को पुलिस और नारकोटिक्स ब्यूरो के लिए खुली लूट का हथियार बताते हुए चित्तौड़गढ़ के पूर्व सांसद ने कहा कि दोनों के अधिकारी 5 साल पुराने मामलों में भी वसूलियां की जा रही हैं. हालत यह है कि जैसी औकात, उसी के अनुरूप मोटी रकम की वसूली की जाती है. कांग्रेस के सत्ता में आने पर इस धारा को खत्म कर किसानों को राहत दी जाएगी.
पूर्व सहकारिता मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर निशाना चाहते हुए कहा कि 10 साल पहले जब सत्ता में आए थे उस समय की गारंटियों का क्या हुआ. राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान किसनों की कर्ज माफी की घोषणा की थी, उसे हमने सत्ता संभालने के साथ ही पूरी की और तमाम तरह के सहकारिता के लोन माफ किए गए. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, महामंत्री महेन्द्र शर्मा, करण सिंह सांखला, सभापति संदीप शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता अहसान पठान, गोविन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे.
भ्रष्टाचार का कानूनी जामा है इलेक्ट्रोरल बॉन्ड : सांसद प्रत्याशी आंजना ने एक सवाल के जवाब में इलेक्ट्रोरल बॉन्ड पर बाेलते हुए कहा कि यह कानूनी जामा पहनाकर सुनियोजित भ्रष्टाचार का एक अनूठा उदाहरण है जो केन्द्र की मोदी सरकार ने किया है. ऐसा भ्रष्टाचार कर देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है. अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने मोदी की गारंटी पर भी सवाल उठाए और कहा कि 2014 में मोदी ने जितनी गारंटी दी थी, उसमें से कितनी पूरी हो गई. उसका हिसाब जनता के सामने रखना चाहिए. अफीम पट्टों के मामले में उन्होंने कहा कि हर साल 50 हजार पट्टों की घोषणा करने वाले भाजपा सांसद को पता नहीं है कि वे जब सांसद थे तब भी उतने ही पट्टे थे.
कांग्रेस एकजुट, मिलकर लड़ेंगे चुनाव : प्रेस वार्ता के दौरान आंजना ने दावा किया कि कांग्रेस एकजुट है और सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी गुटबाजी की ओर देखना चाहिए. एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकतंत्र के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अवसरवादी नेताओं को कांग्रेस में शामिल नहीं किया जाएगा.